अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा टी20 मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
बता दें कि सूर्यकुमार यादव और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन आज के मैच में डेब्यू कर रहे हैं। मैच से पहले इन दोनों खिलाड़ियों को कप्तान कोहली ने भारतीय टीम की टोपी पहनाई। इन दोनों खिलाड़ियों के टीम में शामिल होने से यह तय हो चुका है कि दूसरे टी-20 में टीम इंडिया की प्लेइंग में बदलाव देखने को मिलेंगे।
2nd T20I. India win the toss and elect to field https://t.co/gU4AGpZy2O #INDvENG @Paytm
— BCCI (@BCCI) March 14, 2021
BIG DAY for @surya_14kumar & @ishankishan51 who are all set for their T20I debuts
What a moment for these two #TeamIndia
आईटीएफ जे300: माया ने कुमरू को हराकर उलटफेर किया
15 hours ago