विशाखापत्तनम। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में नया रेकॉर्ड बना दिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए। जडेजा ने अपने 44वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की। वह सबसे कम टेस्ट मैच में 200 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बन गए हैं।
ये भी पढ़ें — बतौर ओपनर पहले ‘टेस्ट’ में पास हो गए रोहित शर्मा, शतक लगाकर भारत को दी मजबूत …
बता दें कि यह रेकॉर्ड पहले श्रीलंका के रंगना हेराथ के 47 मैचों के नाम था। इस मैच से पहले जडेजा के नाम टेस्ट में 198 विकेट थे। उन्होंने मैच के दूसरे दिन डीन पीड को आउट कर अपने विकेटों की संख्या को 199 तक पहुंचा दिया था। पहले दिन जब साउथ अफ्रीका ने 39 रनों पर अपने तीन विकेट खो दिए थे तो लग रहा था कि जडेजा तीसरे दिन जल्द ही इस रेकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे।
ये भी पढ़ें — इस टेस्ट सिरीज में विराट के नाम हो सकता है ये विश्व रिकार्ड, तेंदुल…
जडेजा ने 160 रनों की मैराथन पारी खेलने वाले एल्गर को चेतेश्वर पुजारा ने कैच किया। उन्होंने पहले डु प्लेसिस के साथ पांचवें विकेट के लिए 115 और क्विंटन डि कॉक के साथ 164 रनों की भागीदारी की। बाएं हाथ के गेंदबाजों की बात करें तो मिशेल जॉनसन ने 49 और मिशेल स्टार्क ने 50 मैचों में अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। इसके साथ ही बिशन सिंह बेदी और वसीम अकरम ने 51 मैचों में 200 टेस्ट विकेट पूरे किए।
ये भी पढ़ें —विराट कोहली पर लग सकता है बैन, मैदान में तीसरी बार की ये बड़ी गलती
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/u9wH5vathHU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
सैमसन और तिलक के धमाकेदार शतक, भारत का एक विकेट…
10 hours agoInd vs SA T20 Highlight: संजू और तिलक वर्मा के…
11 hours agoसैमसन और तिलक के नाबाद शतक, भारत ने बनाये एक…
11 hours ago