नई दिल्ली: भारत-चीन के बीच लद्दाख की सीमा विवाद को लेकर जारी तनाव का खामियाजा चीनी कंपनियों को उठाना पड़ रहा है। बीते दिनों चीनी एप्लीकेशन को बैन किए जाने के बाद एक और आज चीनी कंपनी को झटका लगा है। दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी की भारतीय शाखा वीवो इंडिया ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 2020 सीजन के लिए अपनी साझेदारी को स्थगित करने का फैसला किया। बीसीसीआई ने इस बात का अधिकारिक ऐलान कर दिया है।
Read More: प्यार में बदली फेसबुक की दोस्ती, महिला आरक्षक से हवस पूरी कर मुकर गया युवक, पहुंचा हवालात
बीसीसीआई ने एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इसकी जानकारी दी। विज्ञप्ति में कहा गया, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और वीवो मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 2020 में इंडियन प्रीमियर लीग के लिए अपनी साझेदारी को स्थगित करने का फैसला किया है। इसके साथ ही बीसीसीआई ने टीम इंडिया के किट प्रायोजक और आधिकारिक मर्केंडाइजिंग पार्टनर राइट्स के लिए निविदा प्रक्रिया के माध्यम से बोलियां आमंत्रित करता है।
Read More: दुनिया में हर 15 सेकंड में कोरोना से जा रही एक की जान
2017 से पांच साल के लिए था करार
वीवो इंडिया ने 2017 में आईपीएल टाइटल स्पॉन्सरशिप का अधिकार पांच साल के लिए 2199 करोड़ रुपये में हासिल किया था, जिससे उसे बीसीसीआई को हर सीजन में लगभग 440 करोड़ रुपए का भुगतान करना था। चीनी मोबाइल निर्माता वीवो ने टाइटल स्पॉन्सरशिप अधिकार सॉफ्ट-ड्रिंक दिग्गज पेप्सिको की जगह ली थी।
BCCI invites bids for Team Kit Sponsor and Official Merchandising Partner Rights
Click here for full details https://t.co/654HGObHlp pic.twitter.com/VdXEFGIrA2
— BCCI (@BCCI) August 3, 2020
भारतीय टीम के कोच के लिए गंभीर सही विकल्प नहीं:…
7 hours ago