10वीं पास के लिए 10 हजार वैकेंसी, फिर बढ़ी आवेदन की आखिरी तारीख | India Post Recruitment 2019 last date of apply online appost.in/gdsonline/Home.aspx

10वीं पास के लिए 10 हजार वैकेंसी, फिर बढ़ी आवेदन की आखिरी तारीख

10वीं पास के लिए 10 हजार वैकेंसी, फिर बढ़ी आवेदन की आखिरी तारीख

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 02:01 AM IST
,
Published Date: September 21, 2019 11:53 am IST

India Post Recruitment 2019: Sarkari Naukri की चाह रखने वालों के लिए एक और मौक है। भारतीय डाक 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका लाया है। India Post ने ग्रामीण डाक सेवक, स्टाफ कार ड्राइवर व अन्य पदों के लिए 10 हजार वैकेंसी निकाली है। इंडिया पोस्ट द्वारा जारी नोटिफिकेशन में इन पदों के लिए अप्लाई करने की तारीख पहले 4 सितंबर, 2019 बताई गई थी। लेकिन उम्मीदवारों के लिए इसे एक्सटेंड कर 16 सितंबर कर दिया था। अब उम्मीदवारों के लिए एक और खुशखबरी है। अब फिर इसकी आखिरी तारीख बढ़ाकर 29 सितंबर, 2019 कर दी गई है। यानी अगर कोई कारणवश अप्लाई नहीं कर पाया है तो उसके लिए एक और मौका है। अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें। आवदेन के लिए आधिकारिक साइट https://appost.in/gdsonline/Home.aspx पर देख सकते हैं।

पढ़ें- मंत्रियों-कांग्रेस विधायकों को फंसाने बीजेपी ने रचा है हनी ट्रैप का जाल, कैबिनेट मिनिस्टर ने कहा-…

वैकेंसी डिटेल्स

असम (919 पोस्ट)

बिहार (1063 पद)

गुजरात (2510 पोस्ट)

कर्नाटक (2637 पद)

केरल (2086 पोस्ट)

पंजाब (851 पद)

पढ़ें- सीएम बघेल का तंज, रमन को कानून के शिकंजे में जाने का सताने लगा है ड…

शैक्षणिक योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से 10वीं पास हो। साथ ही बेसिक कम्प्यूटर ट्रेनिंग कोर्स भी किया हो।

आयु सीमा

18 से 40 साल

शैक्षणिक योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से 10वीं पास हो। साथ ही बेसिक कम्प्यूटर ट्रेनिंग कोर्स भी किया हो।

पढ़ें- मकान मालिक ने किया मासूम से दुष्कर्म, बड़ी बहन की बहादुरी से बची बच…

आयु सीमा

18 से 40 साल

ऐसे करें अप्लाई

रजिस्ट्रेशन: शुरूआत में उम्मीदवार को प्रति चक्र एक बार रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल में रजिस्ट्रेशन करना होगा और यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर लेना होगा।

फी पेमेंट : UR/OBC/EWS पुरुषों को फीस का भुगतान करने की जरूरत होगी। ऑफलाइन भुगतान हेड पोस्ट ऑफिस में होगा।

अप्लाई ऑनलाइन : आवेदन भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, पोस्ट प्रिफरेंस सबमिट करें। प्रिब्यू लें और प्रिंट आउट निकालें।

इन तीनों चरणों को पूरा करने के बाद आपका आवेदन सबमिट होगा।

पढ़ें- राजधानी में दिन दहाड़े स्कूल जा रही बच्ची के अपहरण की कोशिश, इस तरह…