लॉक डाउन पर मुख्यमंत्रियों से चर्चा में पीएम मोदी बोले- जान है तो जहान है, नियमों का पालन बहुत जरूरी | India Lockdown Extension News In Hindi PM Modi Hold Video Conference With All Chief Ministers

लॉक डाउन पर मुख्यमंत्रियों से चर्चा में पीएम मोदी बोले- जान है तो जहान है, नियमों का पालन बहुत जरूरी

लॉक डाउन पर मुख्यमंत्रियों से चर्चा में पीएम मोदी बोले- जान है तो जहान है, नियमों का पालन बहुत जरूरी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: April 11, 2020 10:49 am IST

नई दिल्ली: कोरोना से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 21 दिन का लाक डाउन कर दिया है, लेकिन हालात को देखते हुए अब लॉक डाउन को आगे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने शनिवार को देशभर के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन को बढ़ाने समेत इस संक्रमण के निवारण के उपायों और आवश्यक कदमों पर सुझाव भी मांगा।

Read More: लॉकडाउन में इस राज्य के हजारों कर्मचारियों की सैलरी हुई डबल, 30 लाख का बीमा भी

वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के दौरान पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से चर्चा करते हुए कहा कि ने कहा था कि जान है तो जहान है। जब मैंने राष्ट्र के नाम संदेश दिया था तो शुरू में बल दिया था कि हर नागरिक की जान बचाने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बहुत आवश्यक है। देश के अधिकतर लोगों ने इस बात को समझा और घरों में रहकर अपना दायित्व भी निभाया। हम सभी ने भी इसी मंत्र पर चलते हुए देशवासियों की जिंदगी बचाने का प्रयास किया।

Read More: सीता के किरदार में कंगना, सोशल मीडिया में बहन ने की पुरानी फोटो शेयर.. देखिए 

भारत के उज्जवल भविष्य के लिए, समृद्ध और स्वस्थ भारत के लिए, जान भी जहान भी, दोनों पहलुओं पर ध्यान आवश्यक है। जब देश का प्रत्येक व्यक्ति जान भी और जहान भी, दोनों की चिंता करते हुए अपने दायित्व को निभाएगा, सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करेगा, तो कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूत होगी।

Read More: JDU के प्रदेश उपाध्यक्ष शराब की बोतल के साथ कर रहे नागिन डांस, RJD ने वीडियो शेयर कर उठाए सवाल

बता दें कि पंजाब और ओडिशा की सरकर ने पहले ही लॉक डाउन आगे बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। पंजाब में 1 मई तक तो ओडिशा में 31 अप्रैल तक लॉक डाउन का ऐलान किया गया है। वहीं, आज चर्चा के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेस में पूरे भारत में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया है। जबकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि राज्य की सीमा के भीतर आर्थिक गतिविधियां संचालित करने की अनुमति दी जाए।

Read More: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने सुनाई भावुक कविता, वीडियो देख लोग कर रहे तारीफ 

 
Flowers