टीम इंडिया के सबसे विवादास्पद क्रिकेट कोच रहे ऑस्ट्रेलियन दिग्गज क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने वर्तमान समय में टेस्ट क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान दिया है। ग्रेग चैपल ने टेस्ट क्रिकेट के बचाए रखने के लिए भारत का बड़ा योगदान दिया है।
ये भी पढ़ें- 120 सालों में 7 हजार किलोमीटर दूर जा चुका है उत्तरी ध्रुव, इस बदलाव…
ग्रेग चैपल ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट को भारत ने ही होल्ड किया है, जिस दिन भारत खेलना छोड़ देगा उस दिन टेस्ट क्रिकेट भी मर जाएगा।’ ग्रेग चैपल ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भी जमकर तारीफ की और उन्हें बेस्ट फिनिशर बताया। चैपल ने कहा, ‘मैंने भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के अलावा किसी अन्य देश को नहीं देखा, जो अपने युवा खिलाड़ियों को टेस्ट खेलने के लिए प्रेरित करता हो। मैं टी- 20 के खिलाफ नहीं हूं, ये आसानी से बेचा जा सकता है। कोहली टेस्ट क्रिकेट को एक बेहतरीन फॉर्मेट बता चुके हैं, इसलिए उम्मीद है कि ये जीवित रहेगा। टेस्ट शानदार क्रिकेट है क्योंकि इसमें आप गेंदबाज और बल्लेबाज को जज कर सकते हैं।’
ये भी पढ़ें- नेपाल ने कैलाश मानसरोवर लिंक रोड पर जताई आपत्ति, भारत ने दिया दो टू…
ग्रेग चैपल ने प्लेराइट फाउंडेशन के लाइव सेशन में धोनी की जमकर प्रशंसा की। बता दें कि चैपल के कोच रहते हुए धोनी ने अपने करिअर की सबसे बड़ी 183 रन की पारी खेली थी। चैपल ने कहा, ‘धोनी किसी भी बॉल पर तेज हिट लगा सकते हैं। वे सबसे पावरफुल बल्लेबाज हैं। निश्चित रूप से वे दुनिया के बेस्ट फिनिशर हैं।’
अल्बानिया ने टिकटॉक को एक साल के लिए बंद करने…
7 hours agoब्राजील : बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों…
8 hours agoब्राजील : बस और ट्रक की टक्कर में 37 लोगों…
15 hours ago