इंग्लैंड: विश्व कप 2019 का 34वां मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुरूवार को मैनचेस्टर में खेला गया। मैच भारत ने तीन विकेट से जीत ली है। इसके साथ ही यह भारत की पांचवी जीत है। भारत ने अब 6 मैच खेले हैं, जिसमें पांच में जीत दर्ज की है और एक मैच बेनतीजा रहा। इस जीत के साथ भारतीय टीम पॉइंट टेबल में 11 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 268 रन का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम महज 143 रन पर ढेर हो गई।
<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/CWC19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#CWC19</a>: India beat West Indies by 125 runs. <a href=”https://twitter.com/hashtag/INDvsWI?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#INDvsWI</a> <a href=”https://t.co/xkAwqb7QVT”>pic.twitter.com/xkAwqb7QVT</a></p>— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1144284992060739584?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 27, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीस टीम शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब टीम का स्कोर महज 35 रन था तब भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित षर्मा 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। केमार रोच ने रोहित षर्मा को विकेट किपर हाथों कैच आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली ने शानदार पारी खेली, लेकिन 20.4 ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज को जेसन होल्डर ने बोल्ड कर दिया। राहुल ने टीम के लिए 64 गेंदों में 48 रन का योगदान दिया। इसके बाद भारत की तीसरा विकेट 26वें ओवर की पहली गेंद में विजय शंकर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद 38.2 ओवर में भारत को सबसे बड़ा झटका लगा कप्तान कोहली 82 गेंदों में 72 रन बनाकर आउट हो गए। 48.2 ओवर में भारत को हार्दिक पांड्या के रूप में छठा झटका लगा। कॉटरेल ने उन्हें एलेन के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। पांड्या ने 38 गेंदों में पांच चौके की मदद से 46 रन बनाए। छठे विकेट के लिए धोनी और पांड्या के बीच 70 रनों की साझेदारी हुई। इसी ओवर में मोहम्मद शमी के रूप में भारत का सातवां विकेट गिरा।
Jake Paul Beat Mike Tyson : जैक पॉल ने शानदार…
26 mins ago