11 साल के लंबे इंतजार के बाद रायपुर में होने जा रहा है पहला वनडे मैच, भारत-बांग्लादेश होंगे आमने सामने | india vs bangladesh 2019 tickets rate raipur chhattisgarh, india- bangladesh will play 5 one day match series in shaheed veer narayan singh international cricket stadium raipur

11 साल के लंबे इंतजार के बाद रायपुर में होने जा रहा है पहला वनडे मैच, भारत-बांग्लादेश होंगे आमने सामने

11 साल के लंबे इंतजार के बाद रायपुर में होने जा रहा है पहला वनडे मैच, भारत-बांग्लादेश होंगे आमने सामने

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 PM IST
,
Published Date: September 8, 2019 9:57 am IST

रायपुर: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार छत्तीसगढ़ को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी मिल ही गई। राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में पहली बार भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर 23 वनडे मैच खेला जाएगा। बता दें वनडे मैच के लिए छत्तीसगढ़ को लगभग 11 साल इंतजार करना पड़ा है। इससे पहले रायपुर स्टेडियम में 20-20 मैच खेले जाते थे, लेकिन 11 साल बाद इस मैदान में अब वनडे और टेस्ट क्रि​केट भी खेले जाएंगे।। आईपीएल की दिल्ली डेयर डेविल्स का होम ग्राउंड शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम ही है।

Read More: आरएसएस ने मौन जुलूस निकालकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन, आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या का विरोध

छत्तीसगढ़ किक्रेट संघ के मीडिया प्रभारी राजेश दवे ने आगामी दिनों में होने वाले वनडे मैच को लेकर कहा कि इस अभी कुछ प्रक्रिया बाकी है। हालांकि छत्तीसगढ़ कां अंतर्राष्ट्रीय मैच की पात्रता मिल गई है। आगामी दिनों में यहां भी वनडे और टेस्ट मैच कराने की अनुमति मिल जाएगी। भारत—बांग्लादेश के पहले इलेट्रीक बॉडी की टीम आएगी, उसके बाद आगे का रास्ता तय होगा।

Read More: भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, दर्जनों गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा

ये होगा मैचा का शेड्यूल

Read More: भारी बारिश से लबालब हुआ डेम, लगातार बढ़ रहे जलस्तर की वजह से खोले गए सभी 21 गेट

 
Flowers