नई दिल्ली। दुनिया भर में कहर बरपा रहा कोरोना भारत में भी तेजी से पांव पसार रहा है। करीब 10 हजार नए केस सामने आने के बाद भारत ने अब स्पेन को भी पीछे छोड़ दिया है।
पढ़ें- दिल्ली मेट्रो के 20 स्टाफ कोविड-19 से संक्रमित, किसी में भी कोरोना …
शनिवार को कोरोना के करीब 10,000 नए केस सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,46, 549 पहुंच गई है। इस तरह भारत ने स्पेन (2,41,310) को भी पीछे छोड़ दिया और अब वह कोरोना वायरस महामारी से सबसे बुरी तरह से प्रभावित दुनिया का पांचवां देश बन गया है।
अमेरिका (19,06,060), ब्राजील (6,14,941), रूस (4,58,102) और ब्रिटेन (2,86,294) ही इस मामले में भारत से आगे हैं। कोरोना वायरस से देश में पिछले 24 घंटे में 297 मौत हुई है और एक दिन में यह सबसे ज्यादा मौतें हैं।
पढ़ें- ट्रक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर, एक ही परिवार के 9 ल.
इससे पहले एक दिन में गुरुवार को 9,651 मामले सामने आए थे। वहीं, एक दिन में 295 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि, भारत के लिए राहत की बात है कि अमेरिका, ब्राजील और स्पेन के मुकाबले देश में कोरोना से मृत्यु दर कम है। भारत में अब तक कोरोना से 6,642 लोगों की मौत हो चुकी है।
पढ़ें- बिलासपुर में केरल जैसी घटना, गर्भवती गाय को खिलाया विस्फोटक, मालिक ने वीडियो …
कोरोना संक्रमण के करीब आधे मामले शीर्ष चार महानगरों- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नै- में सामने आए हैं। इस वायरस से मरने वालों की संख्या 7,000 के करीब पहुंच रही है और मृतक संख्या में से आधे लोग इन्हीं चार महानगरों के है।
Follow us on your favorite platform: