नई दिल्ली। आयकर अफसरों ने साउथ की लोकप्रिय एक्ट्रेस, रश्मिका मंदाना के आवास पर छापेमार कार्रवाई की। आयकर अफसरों ने सेरेनिटी मैरिज हॉल में भी छापे मारे जिसका मालिक उनके ही परिवार का है।
पढ़ें- ‘डंके की चोट पर कह रहा हूं, जिसको विरोध करना है करें, किसी हाल में …
बताया जा रहा है आयकर अधिकारी गुरुवार सुबह तीन कारों में बेंगलुरु से विराजपेट पहुंचे। उस समय अभिनेत्री घर पर नहीं थीं और शूटिंग के लिए बाहर गयी हुई थीं। आयकर अधिकारियों के वहां पहुंचने पर अभिनेत्री के माता-पिता निवास पर मौजूद थे। एक्ट्रेस के फैन बन कर आयकर अफसर घरों में दाखिल हुए।
पढ़ें- ट्रंप का भारत दौरा, इधर पाक पीएम इमरान हुए चिंतित, लगा रहे हैं पाकिस्तान आने…
रश्मिका ने कन्नड़ और तेलुगू की कई फिल्मों में अभिनय किया है। उनकी नई फिल्म ‘सरिलरु नीकेवरु’ अभी सिनेमाघरों में चल रही है। इसमें उन्होंने लोकप्रिय तेलुगू अभिनेता महेश बाबू के साथ अभिनय किया है।
पढ़ें- बीवी मोबाइल पर घंटों रहती थी व्यस्त, मना किया तो नहीं मानी, पति ने …
सारंग का सफल परीक्षण
Follow us on your favorite platform: