कोरबा। आयकर विभाग ने RKTC ग्रुप के 10 से अधिक ठिकानों पर दबिश दी है। टैक्स चोरी की शिकायत पर आयकर विभाग ने कार्रवाई की है। कोरबा और रायगढ़ जिले में आयकर विभाग की टीम जांच पड़ताल कर रही है।
पढ़ें-रमन ने खाली किया मुख्यमंत्री निवास, मॉलश्री विहार नया पता
रायपुर से पहुंचे 3 सदस्यीय आयकर विभाग की टीम ने कोरबा के अशोका सेल्स कॉर्पोरेशन (थोक गल्ला कारोबारी) में कार्रवाई की गई है। मामला टैक्स चोरी से जुड़ा हुआ है, लेकिन अधिकारी कुछ भी खुलासा नहीं कर रहे है। वहीं RKTC के 10 से अधिक ठिकानों पर आयकर ने शिकंजा कसा है।
पढ़ें- फेसबुक फ्रेंड से ठगी का शिकार हुई छत्तीसगढ़ी फिल्म एक्ट्रेस, ठगों न…
यह कार्रवाई कोरबा-रायगढ़ सहित पूरे प्रदेश में चल रही है। कोरबा व चांपा में RKTC कंपनी के पास सड़क निर्माण का बड़ा काम है। यहां कम्पनी के सभी सहयोगी संस्थाओं के यहां भी कार्रवाई चल रही है। इसके अलावा रायगढ़ में पावर संयंत्र में भी कार्रवाई चल रही है। बताया जा रहा है कि यह कंपनी राजेन्द्र अग्रवाल (राजू) की है।