सैकड़ों CRPF जवानों के पहरे में आईटी की कार्रवाई जारी, मेयर ऐजाज ढेबर के सहयोगियों के ठिकानों पर भी जवान तैनात | IT operations under the watch of hundreds of CRPF jawans Soldiers also posted at the bases of colleagues of Mayor Aijaz Dhebar

सैकड़ों CRPF जवानों के पहरे में आईटी की कार्रवाई जारी, मेयर ऐजाज ढेबर के सहयोगियों के ठिकानों पर भी जवान तैनात

सैकड़ों CRPF जवानों के पहरे में आईटी की कार्रवाई जारी, मेयर ऐजाज ढेबर के सहयोगियों के ठिकानों पर भी जवान तैनात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 PM IST
,
Published Date: February 27, 2020 6:07 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मेयर एजाज ढेबर के घर और दफ्तर में छापामार कार्रवाई की गई है। सुबह से ही सेंट्रल आयकर की टीम घर और दफ्तरों में दबिश देकर कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई के दौरान स्टेट के किसी भी अधिकारी और कर्मचारियों को हस्तक्षेप करने से रोका गया है।

ये भी पढ़ें- MP में स्वाइन फ्लू का प्रकोप, एक और मरीज की पुष्टि,…

आयकर विभाग के छापे में कोई रोकटोक ना हो इसके लिए सैकड़ों की संख्या में सीआरपीएफ जवानों को छापे स्थलों पर सुरक्षा के लिए लगाया गया है।

ये भी पढ़ें- मेयर ऐजाज ढेबर के साथ दर्जनों नामी गिरामी लोगों के …

अकेले रायपुर में 200 से भी ज्यादा सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है। मेयर एजाज ढेबर के सहयोगियों के प्रतिष्ठानों के अलग-अलग ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाईई लगातार जारी है।

https://www.facebook.com/IBC24/videos/591068928143324/