रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड मामले में निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता की स्टेनो रही रेखा नायर के पास राजधानी में तीन करोड़ से ज्यादा संपत्ति की जानकारी मिली है। रेखा नायर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले की शिकायत के बाद कार्रवाई के दौरान ये खुलासा हुआ है। कार्रवाई के दौरान रायपुर के कोल्लम के बैंक खाते में ये डिटेल मिले है। खाते में कई बड़े लोगों से लेनदेन की भी जानकारी है। बहरहाल मामले में जांच जारी है।
आपको बतादें नान घोटाले में आईपीएस मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह पर दो एफआइआर दर्ज करने के बाद ईओडब्ल्यू ने तलब होने के लिए नोटिस भेजा है। ईओडब्ल्यू के एसपी कल्याण ऐलासेला ने बताया कि मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह का बयान दर्ज करना है।
पढ़ें-कार से ग्यारह करोड़ कैश जब्त, चेकिंग के दौरान मिली ..
दोनों अधिकारियों को नोटिस भेजा गया, लेकिन घर में नहीं होने के कारण नोटिस तामील नहीं हो पाया है। कल्याण ने बताया कि ईओडब्ल्यू के डीएसपी आरके दुबे को भी तीन बार नोटिस भेजा गया है। वे पिछले कई दिनों से दफ्तर में उपस्थित नहीं हो रहे हैं।