रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव एवं शोध संगोष्ठी का आज शुभारम्भ मुख्य अतिथि भदंत नागार्जुन रई ससाई ने किया। महासमुंद जिले के सिरपुर में आयोजित इस तीन दिवसीय समारोह में बौद्धधर्म से जुड़े देश के जाने माने विद्वान प्रो.रतन लाल, चौथीराम यादव और दिलीप मंडल।
पढ़ें- कांग्रेस स्टार प्रचारकों की सूची में सीएम भूपेश बघे…
अशोक दास व मधुकर कठाने, हेमलता महिश्वर आदि शामिल हुए। महोत्सव का आयोजन छत्तीसगढ हेरिटेज एंड कल्चरल फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। महोत्सव 12 मार्च से 14 मार्च तक आयोजित होगा।
सिरपुर महोत्सव में शोध संगोष्ठी में धम्म, कला-स्थापत्य, शिक्षा, संस्कृति, साहित्य, इतिहास केन्द्रित व्याख्यान होंगे। समारोह में देश और दुनिया के प्रख्यात विद्ववान भाषाविद, पुरातत्वविद, इतिहासकार, शोधकर्ताओं, लेखकों, यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों, साहित्यकारों व बुद्धजीवियों का प्रबोधन सत्र भी होगा । इस दौरान छत्तीसगढ़ी कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। महोत्सव में बौद्ध विरासत पर आधारित नाटक का मंचन किया जाएगा।
पढ़ें- रेरा की कार्रवाई, ओम विहार कॉलोनी को एक लाख का जुर्…
महोत्सव में लघु फिल्मों का प्रदर्शन, महापुरुषों की जीवनी पर पोस्टर प्रदर्शनी और पुस्तकों का स्टॉल भी लगाया गया है। महोत्सव में कला, संस्कृति, शिक्षा, साहित्यिक और सामाजिक सहित अन्य क्षेत्रों में प्रेरणादायक योगदान देने वाले को सम्मानित किया जाएगा।
पढ़ें- टिकटॉक स्टार ने की आत्महत्या, 20 साल के इस स्टार ने…
बौद्ध विरासत और संस्कृति पर आधारित प्रतियोगिता निबंध, गीत, कविता, रंगोली, रेत आर्ट, चित्रकला, पेंटिंग और प्रश्नोत्तरी स्पर्धा आयोजित कर विजेताओं को महोत्सव के समापन अवसर पर पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
22 hours ago