30 जून तक बंद रहेंगे सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल, कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस राज्य की सरकार ने किया ऐलान | In view of the increasing COVID-19 cases, summer vacations in all government, non-government, private and day boarding schools till June 30.

30 जून तक बंद रहेंगे सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल, कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस राज्य की सरकार ने किया ऐलान

30 जून तक बंद रहेंगे सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल, कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस राज्य की सरकार ने किया ऐलान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: May 8, 2021 10:59 am IST

देहरादून: देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना देशभर से दो लाख से अधिक नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़े भी डराने वाले सामने आ रहे हैं। हालात को देखते हुए कई राज्यों की सरकारों ने लॉकडाउन लगा दिया है। इसी बीच खबर आ रही है कि उत्तराखंड सरकार ने स्कूलों को 30 जून तक बंद करने का आदेश जारी किया है।

Read More: पानी में बुझ गए तीन चिराग, 3 नाबालिगों की तालाब में डूबने से मौत

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के सभी सरकारी, गैर-सरकारी, निजी और डे बोर्डिंग स्कूलों में 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां घोषित की है। हालांकि जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि इस अवधि के दौरान, यदि कोई निजी स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करना चाहता है, तो वह ऐसा अपने अनुसार कर सकता है।

Read More: गुर्जर समाज के लोगों ने रैली निकालकर की ताबड़तोड़ फायरिंग, एक महिला को लगी गोली, देखें वीडियो

गौरतलब है कि उत्तराखंड में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड नए केस सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। राज्य सरकार ने राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के 3 जिलों में 4 दिनों के लिए कंप्लीट लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया है। इसके तहत देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर में आगामी 9 मई तक कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों या वाहनों को आवाजाही की छूट मिलेगी।

Read More: कोरोना को लेकर सबसे बड़ी खबर, DRDO की दवा 2-DG के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी, कोविड-19 के इलाज में है प्रभावी

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers