आकाश विजयवर्गीय मामले में जमानत पर विशेष कोर्ट में आज होगी सुनवाई, पुलिस पेश करेगी केस डायरी | In the Vijayawada case, the hearing will be held in the Special Court on bail today,

आकाश विजयवर्गीय मामले में जमानत पर विशेष कोर्ट में आज होगी सुनवाई, पुलिस पेश करेगी केस डायरी

आकाश विजयवर्गीय मामले में जमानत पर विशेष कोर्ट में आज होगी सुनवाई, पुलिस पेश करेगी केस डायरी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: June 29, 2019 12:53 am IST

भोपाल। राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक पुत्र आकाश विजयवर्गीय द्वारा नगर निगम के अधिकारी को क्रिकेट बैट से पीटने के बाद शुक्रवार को सुनवाई टल गई थी। अगली सुनवाई शनिवार को होगी। पुलिस आज कोर्ट में केस डायरी पेश करेगी।

ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी के लिए आयु सीमा बढ़ाए जाने के प्रस्ताव पर सरका

बताया जा रहा है कि पुलिस आज कोर्ट में केस डायरी पेश नहीं कि जिसके चलते विशेष न्यायाधीश सुरेश सिंह ने प्रतिवेदन के साथ शनिवार को 11 बजे पेश होने का निर्देश दिए हैं। उधर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर भर में आकाश विजयवर्गीय के पोस्टर्स लगाए हैं, इन पोस्टर में सैल्यूट आकाश जी लिखा हुआ है।

ये भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री को याद दिलाना अतिथि शिक्षकों को पड़ गया भारी, दर्ज हुआ FIR

बता दे कि बुधवार को जर्जर मकान तोड़ने गए नगर निगम अधिकारियों पर अपने बल्ले से धुआंधार बैटिंग करने के मामले में विधायक आकाश फिलहाल जेल में हैं। आकाश ने जहां नगर निगम और कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं नगर निगम भी भाजपा और आकाश के खिलाफ होते दिखाई दे रहा है।

 
Flowers