रायपुरः देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। रोजाना नए मरीजों और मौत के आंकड़ों का नया रिकाॅर्ड बन रहा है। हालात को देखते हुए कई राज्यों में लाॅकडाउन लगा दिया गया है। इसी बीच कांग्रेस शासित राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए हालात और 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा की। इस बैठक में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी शामिल हुए।
वर्चुअल बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार से सहयोग नहीं मिल रहा है। 18+ के लोगों के टीकाकरण का निर्णय तुगलकी फरमाल जैसा है।
Read More: राहुल गांधी ने कोरोना मेडिकल बुलेटिन पर उठाए सवाल, कहा- मौत के आंकड़ों को कम बता रही सरकार
उन्होंने आगे कहा कि संकट के समय में भी केंद्र सरकार राजनीति से पीछे नहीं हट रही है। 18+ के वैक्सीनेशन का भुगतान राज्य करेगी और वैक्सीनेशन पर्ची में फोटो पीएम मोदी की रहेगी। देश को भ्रमित किया जा रहा है।
बता दें कि केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण का ऐलान कर दिया है। टीकाकरण के तीसरे चरण की शुुरूआत 1 मई से होगी। इस चरण में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।
Read More: डोंगरगढ़ के पहाड़ पर भीषण आगजनी, मां बम्लेश्वरी मंदिर की 12 दुकानें जलकर खाक
Follow us on your favorite platform: