प्रदेश में ​24 घंटे में 184 नए मरीज आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 13,370 हुई, हर जिले के आंकड़े यहां देखिए | In the state, 184 new patients came in 24 hours, the total number of infected was 13,370

प्रदेश में ​24 घंटे में 184 नए मरीज आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 13,370 हुई, हर जिले के आंकड़े यहां देखिए

प्रदेश में ​24 घंटे में 184 नए मरीज आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 13,370 हुई, हर जिले के आंकड़े यहां देखिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : June 29, 2020/2:59 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से में बढ़ रही है। आज प्रदेश भर में 184 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हजार 370 हो गई। वहीं अ​ब तक 10 हजार 199 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Read More News: देश में 1 दिन में 19 हजार 610 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, मध्यप्रदेश-…

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ​मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में 184 मरीज मिले। वहीं राहत की खबर यह रही कि आज प्रदेशभर में 115 मरीजों ने कोरोना को मात दी। सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज छुट्टी मिल गई। प्रदेश में अब तक 564 लोगों की मौत हो चुकी है।

Read More News:प्रदेश में 31 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल, कोरोना के चलते स्कूल शिक्षा विभाग ने लिया फैसला… देखिए 

प्रदेश में 2 हजार 607 मरीजों का उपचार डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है। बता दें कि इंदौर में अब तक सबसे ज्यादा 4 हजार 664 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। इनसे 3435 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या 1003 है।

Read More News: एक जुलाई को हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार, CM शिवराज ने की दिल्ली में नेताओं से मुलाकात, सिंधिया का भोपाल दौरा टला