क्वींस क्लब मामले में मंत्री अकबर बोले- विधायकों की मंशा के अनुरूप हो रही रास्ता खोलने के लिए बात | In the Queens Club case, Minister Akbar said - talk to open the way getting in accordance with the intention of the legislators

क्वींस क्लब मामले में मंत्री अकबर बोले- विधायकों की मंशा के अनुरूप हो रही रास्ता खोलने के लिए बात

क्वींस क्लब मामले में मंत्री अकबर बोले- विधायकों की मंशा के अनुरूप हो रही रास्ता खोलने के लिए बात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 PM IST
,
Published Date: November 25, 2020 2:51 pm IST

रायपुर: क्वींस क्लब द्वारा विधायक कॉलोनी को रोड ब्लॉक किए जाने के ​मामले को लेकर मंत्री मोहम्मद अकबर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि विधायकों की मंशा के अनुरूप मार्ग खोलने को लेकर बात हो रही है। विधायकों ने मांग रखी है इसलिए पहले उस पर कार्रवाई होगी।

Read More: जल्दबाजी में नहीं होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, दावेदारों में बढ़ी बेचैनी, प्रदेश कार्यकारिणी के नाम लगभग फाइनल

उन्होंने आगे कहा कि लीज या शर्तों की बात है तो अधिकारी उस पर जांच कर रहे हैं, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। अभी जो कार्रवाई चल रही है, वह तत्काल मार्ग खोलने को लेकर है। बाकी जो भी मामले हैं, विधि अनुसार उस पर चला जाएगा।

Read More: इस तारीख से शुरू होंगी छत्तीसगढ़ बोर्ड की पूरक परीक्षाएं, कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा अनिवार्य

 
Flowers