#IBC24AgainstDrugs: क्वींस क्लब मामले में CM भूपेश बघेल बोले- जहां भी अत्याचार हो, अन्याय हो वहां सख्त कार्रवाई की जाती है | In the Queens Club case, CM Bhupesh Baghel said - strict action is taken wherever there is atrocity

#IBC24AgainstDrugs: क्वींस क्लब मामले में CM भूपेश बघेल बोले- जहां भी अत्याचार हो, अन्याय हो वहां सख्त कार्रवाई की जाती है

#IBC24AgainstDrugs: क्वींस क्लब मामले में CM भूपेश बघेल बोले- जहां भी अत्याचार हो, अन्याय हो वहां सख्त कार्रवाई की जाती है

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: October 31, 2020 7:41 am IST

मनेन्द्रगढ़। क्वींस क्लब मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघले ने ​आज फिर बयान दिया है। सीएम ने अत्याचार और अन्याय करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। इससे पहले भी मुख्यमंत्री ने क्वींस क्लब के मामले में सख्त कार्रवाई की बात कही थी।

Read More News: मध्यप्रदेश का सत्ता संग्राम: मुंगावली का चौधरी कौन? जनता बीजेपी का देगी साथ या फिर कांग्रेस मारेगी बाजी

बता दें कि ​छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र में क्वींस क्लब का मामला गूंजने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्रवाई की बात कही थी। वहीं आज मनेंद्रगढ़ पहुंचने पर सीएम ने आज फिर क्वींस क्लब मामले में कार्रवाई की बात कही। कहा कि जहां भी अत्याचार हो अन्याय हो या धौस जमाते है। वहां सख्त कार्रवाई की जाती है। इस मामले में भी कार्रवाई होगी।

Read More News: MP का सत्ता संग्राम: पूर्व CM कमलनाथ बोले- कलयुग के मामा शिवराज को धोना पड़ेगा वॉशिंग मशीन में

उल्लेखनीय है कि आईबीसी24 ने प्रमुखता के साथ क्वींस क्लब में गोली कांड की खबर को चलाया था। वहीं अब क्वींस क्लब का एक और कारनामा सामने आया है। दरअसल क्वींस क्लब द्वारा विधायक कॉलोनी जाने का रास्ता बंद कर संचालक ने मनमानी कर भ्रष्टाचार किया। लेकिन अभी तक क्लब के संचालकों पर कार्रवाई नहीं हुई है। प्रदेश के मुखिया भी साफ कह चुके हैं कि नियम तोड़ने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। देखना होगा जांच, परीक्षण के नाम पर प्रशासन रसूखदार संचालकों को आखिर और कितना वक्त देगा।

Read More News:चुनाव आयोग ने कमलनाथ का स्टार प्रचारक का दर्जा रद्द किया, पूर्व सीएम बोले- अब जनता करेगी फैसला

 
Flowers