संसदीय दल की बैठक में मंत्रियों को मोदी की दो टूक, ठीक से करें ड्यूटी वरना मुझे आता है ठीक करना... देखिए | In the meeting of the parliamentary party, modi says properly do duty

संसदीय दल की बैठक में मंत्रियों को मोदी की दो टूक, ठीक से करें ड्यूटी वरना मुझे आता है ठीक करना… देखिए

संसदीय दल की बैठक में मंत्रियों को मोदी की दो टूक, ठीक से करें ड्यूटी वरना मुझे आता है ठीक करना... देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: July 16, 2019 8:05 am IST

नई दिल्ली। मंगलवार को संसद लाइब्रेरी बिल्डिंग में हुई भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में मंत्रियों को निशाने पर लिया। पीएम मोदी ने एक तरफ जहां सांसदों को समाज सेवा से जुड़ने के लिए कहा वहीं दूसरी तरफ मंत्रियों के काम को लेकर सख्ती भी दिखाई। उन्होंने ऐसे मंत्रियों के नाम भी मांगे जो ड्यूटी पर नहीं जाते।

read more : सरकार कह रही है सीता माता के श्रीलंका जाने की सत्यता की जांच कराएंगे यह करोड़ों करोड़ों हिंदुओं का अपमान है — शिवराज सिंह

मोदी ने बैठक में सांसदों से कहा कि अपने क्षेत्रों के लिए इनोवेटिव तरीकों से सोचें। उन्होंने सांसदों को सामाजिक कार्यों से जुड़ने के लिए भी कहा। पीएम ने पशुपालन पर चर्चा करते हुए सांसदों से मवेशियों से संबंधी बीमारियों से निपटने के लिए कहा जो साल के इस वक्त में काफी फैलने लगती हैं। पीएम ने 115 पिछड़े जिलों में खास तौर पर सांसदों को काम करने की जरूरत बताई।

read more : एनआईए संशोधन विधेयक 2019 लोकसभा में पास, एनआईए जांच का बढ़ेगा दायरा और मिलेंगी ये शक्तियां

इस दौरान पीएम ने ड्यूटी पर आने को लेकर भी सांसदों पर सख्ती दिखाई। उन्होंने कहा, ‘जो मंत्री रोस्टर ड्यूटी में नहीं जाते उनके नाम मुझे दो, मुझे सबको ठीक करना आता है।’ पीएम ने बताया कि राज्यसभा और लोकसभा में मंत्रियों की दो-दो घंटे की ड्यूटी लगती है कई बार मंत्री सदन में नहीं होते तो विपक्ष पीएम को पत्र भेजकर शिकायत करता है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/HjrWpoM5Ul4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

 
Flowers