नई दिल्ली। दुनिया भर के साथ देश में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में पिछले 24घंटों में COVID19 के 9,887 नए मामले सामने आए हैं और 294 मौतें हुई हैं।
पढ़ें- Watch Video: बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट ने सरकारी अफसर को जड़ा तमाच…
भारत में पिछले 24घंटों में #COVID19 के 9,887 नए मामले सामने आए हैं और 294 मौतें हुई हैं। देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,36,657 हो गई है,इसमें 1,15,942 सक्रिय मामले, 1,14,073 ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित मामले, 6,642 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय pic.twitter.com/qTAlOCGWG3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2020
पढ़ें- गर्भवती हथिनी की हत्या के मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार, 3 संदिग्धों स…
देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,36,657 हो गई है,इसमें 1,15,942 सक्रिय मामले, 1,14,073 ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित मामले, 6,642 मौतें शामिल हैं।
पढ़ें- दिल्ली मेट्रो के 20 स्टाफ कोविड-19 से संक्रमित, किसी में भी कोरोना …
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। ये भारत में कोरोना वायरस के मामलों और मौतों में एक दिन में हुई सबसे बड़ी बढ़त है।
Follow us on your favorite platform: