देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,967 नए मामले सामने आए, 100 ने तोड़ा दम, संक्रमितों का आंकड़ा 82 हजार के करीब | In the last 24 hours, 3,967 new cases of corona have been reported in the country, 100 have died

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,967 नए मामले सामने आए, 100 ने तोड़ा दम, संक्रमितों का आंकड़ा 82 हजार के करीब

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,967 नए मामले सामने आए, 100 ने तोड़ा दम, संक्रमितों का आंकड़ा 82 हजार के करीब

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: May 15, 2020 4:26 am IST

नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे है। बीते 24 घंटे में देशभर में 3967 मामले सामने आए हैं। वहीं 100 लोगों ने दम तोड़ा है।

पढ़ें- ‘हम पैदल चले जाएंगे, बस हमें रोके ना, कुछ साधन नहीं दे रहें तो पैदल तो जाने द…

 

पढ़ें- घरेलू उड़ानों के लिए एयर इंडिया ने शुरू की बुकिंग, लेकिन ये यात्री …

इसके साथ ही देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर अब 81,970 पहुंच गई है। (इसमें 51,401 सक्रिय मामले, 27,920 ठीक हो चुके/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 2,649 मौतें शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।

पढ़ें- 94 साल की महिला ने कोरोना को दी मात, डॉक्टर्स और नर्सों ने तालियां …

आपको बता दें देशभर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र मे सामने आए हैं। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 26 पहुंच गई है। अकेले मुंबई में राज्य के एक तिहाई मरीज मौजूद हैं।