देश में बीते 24 घंटे में 3525 नए मामले सामने आए, कोरोना से 122 ने हारी जंग, संक्रमितों की संख्या 74 हजार के पार | In the last 24 hours, 3525 new cases were reported in the country, 122 from Corona lost the war, the number of infected crossed 74 thousand

देश में बीते 24 घंटे में 3525 नए मामले सामने आए, कोरोना से 122 ने हारी जंग, संक्रमितों की संख्या 74 हजार के पार

देश में बीते 24 घंटे में 3525 नए मामले सामने आए, कोरोना से 122 ने हारी जंग, संक्रमितों की संख्या 74 हजार के पार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 PM IST
,
Published Date: May 13, 2020 4:21 am IST

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में 3,525 COVID19 के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 122 मौतें हुई हैं । देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 74,281 हो गई है।
 
 
इसमें 47,480 सक्रिय मामले, 24386 ठीक / डिस्चार्ज /माइग्रेट मामले और 2,415 मौतें शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। 
 
 
 
ओडिशा में आज कोरोना के 101 नए सकारात्मक मामले सामने आए, जिनमें राज्य में कुल मामलों की संख्या 538 है, जिनमें 419 सक्रिय मामले, 116 ठीक / छुट्टी और 3 मृतक।
 
 
 
 
वहीं राजस्थान में भी कोरोना के 87 नए सकारात्मक मामले मिले हैं। राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 4213 हो गई है। आज राज्य में कोई भी मौत नहीं हुई है; मृत्यु का आंकड़ा 117 पर है। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है।