मुंबई। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 116 पुलिस कर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और वायरस से 3 कर्मियों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब कोरोना संक्रमित कर्मियों की कुल संख्या 2,211 है और अब तक 25 की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 116 पुलिस कर्मी #COVID19 से संक्रमित पाए गए हैं और वायरस से 3 कर्मियों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब कोरोना संक्रमित कर्मियों की कुल संख्या 2,211 है और अब तक 25 की मौत हो चुकी है: महाराष्ट्र पुलिस pic.twitter.com/Dd2yCVBJLk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2020
पढ़ें- लोगों के बीच दो गज की दूरी कम होते ही बजेगा अलार्म, बीटेक छात्र ने बनाया डिवा…
देशभर में कोरोना के वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में पाए गए हैं। यहां संक्रमितों की संख्या 60 हजार के करीब पहुंच चुकी है। वहीं मौत का आंकड़ा 19 सौ को पार कर गया है।
पढ़ें- टिड्डियों को लेकर सरकार गंभीर, ब्रिटेन से मंगाए जाएंगे स्प्रेयर्स, …
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 7,466 नए मामले सामने आए हैं और 175 लोगों की मौत हुई है।
पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 7,466 पॉजिटिव केस मिले, कोरोना मामलों में …
इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,65,799 हो गई है, जिनमें से 89,987 सक्रिय मामले हैं, 71,106 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 4,706 लोगों की मौत हो चुकी है।