नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों और मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1076 नए मामले सामने आए और 38 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 11,439 हो गई है, जिसमें 9756 सक्रिय हैं। 1306 स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 377 लोगों की मौत हो गई है।
Cabinet Secy held a video conference today with all Chief Secretaries, DGPs, Health Secretaries, Collectors, SPs, Municipal Commissioners & CMOs where hotspots was discussed&orientation on field level implementation of containment strategy was given: Jt Secy, Ministry of Health https://t.co/3X0sJAHxNa
— ANI (@ANI) April 15, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि जिलों को तीन कैटेगरी में बांटा जाएगा- हॉटस्पॉट जिले, नॉन हॉटस्पॉट जिले और ग्रीन जोन जिले। साथ ही उन्होंने कहा, कैबिनेट सचिव ने आज सभी मुख्य सचिवों, डीजीपी, स्वास्थ्य सचिवों, कलेक्टरों, एसपी, नगर आयुक्तों और सीएमओ के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें हॉटस्पॉट्स और क्षेत्र रणनीति के कार्यान्वयन पर चर्चा की गई।
Maharashtra: 117 new cases recorded today in the state, of which 66 are from Mumbai and 44 from Pune. The total number of positive cases in the state stands at 2801 now. pic.twitter.com/T3DgqUpRQm
— ANI (@ANI) April 15, 2020
महाराष्ट्र में बुधवार को 117, गुजरात में 56, राजस्थान में 29, आंध्र प्रदेश में 19, कर्नाटक में 17, मुंबई के धारावी में पांच और बिहार में चार नए मामले सामने आए हैं।
12 more #COVID19 positive cases reported today; 8 from Jaipur, 1 from Dausa, 1 from Nagaur, 1 from Tonk, 1 from Jhunjhunu. Total number of positive cases in the state stands at 1046 now: Rajasthan Health Department
— ANI (@ANI) April 15, 2020
अरुणाचल के पहले पॉजिटिव केस का टेस्ट आज नेगेटिव आया है। हालांकि, तीसरी बार में उसका टेस्ट नेगेटिव आया है। उसे 13 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रखा गया था। आज फिर से सैंपल लिया जा रहा है
50 samples from primary contact of the first #COVID19 case in Meghalaya tested today in Guwahati Medical College & Hospital, and all tested negative: Meghalaya Chief Minister Conrad Sangma pic.twitter.com/rfSYqzgjsF
— ANI (@ANI) April 15, 2020
पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में 50 नमूनों का आज गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में टेस्ट किया गया। सभी टेस्ट नेगेटिव आए हैं। कोरोना के कारण बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन (BEST) के एक कर्मचारी को अपनी जान गंवानी पड़ी। वह मुंबई के तिलक नगर का रहने वाला था। तीन अप्रैल से ही वह एक अस्पताल में भर्ती
Men Dancing In Bra: युवक ने की हदें पार, बीच…
2 hours ago