बेटी होने की खुशी में MP के सलमान ने कुछ इस तरह मनाया जश्न, फ्री कर दी सैलून सेवा | In the joy of being a daughter, Salman of MP celebrated the celebrations in this way, free saloon service

बेटी होने की खुशी में MP के सलमान ने कुछ इस तरह मनाया जश्न, फ्री कर दी सैलून सेवा

बेटी होने की खुशी में MP के सलमान ने कुछ इस तरह मनाया जश्न, फ्री कर दी सैलून सेवा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: January 5, 2021 8:09 am IST

ग्वालियर। फिल्म स्टार सलमान खान और अरबाज खान भले ही बॉलीवुड के हीरो हों। लेकिन ग्वालियर के सलमान और अरबाज भी आज किसी हीरो से कम नहीं है। दोनों भाइयों ने घर में बेटी का जन्म होने पर अपने सैलून सेंटर के ग्राहकों को अनोखा तोहफा दिया है। सलमान और अरबाज ने अपनी सैलून की तीनों दुकानें जो कुम्हरपुरा, शिवाजीनगर और नदीपार टाल में हैं 4 जनवरी को फ्री कर दिया है।

Read More News: MP Ki Baat: शिव का ‘रुद्रावतार’! आखिर मुख्यमंत्री को क्यों लेना पड़ा ये रुद्रावतार?

लोगों को जैसे ही पता चला कि सलमान ने बेटी के जन्म पर अपनी सैलून की दुकान पर फ्री सेवा कर दी है तो सुबह से ही कटिंग और शेविंग कराने वालों की लाइन लगी है। आसपास के पड़ोसी तो छोड़िए दूसरी कॉलोनी के लोग भी सलमान और अरबाज के सलून पर कटिंग कराने पहुंच रहे हैं। बधाइयां मिल रही है और तारीफ के पुल बांधे जा रहे हैं।

Read More News: CG Ki Baat: 9 हजार करोड़ वाली सियासत! डी पुरंदेश्वरी ने मांगा 9 करोड़ का हिसाब, तो सत्ता पक्ष ने 

अब घर में बेटी का जन्म हुआ है तो भला सलमान के भाई अरबाज भी पीछे क्यों रहेंगे, वे भी अपने भाई के साथ सुबह से लगातार बेटी होने की खुशी में लोगों लोगों को निशुल्क सेवा दे रहे हैं। कोई कटिंग करा रहा है तो कोई शेविंग करा रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं हेयर कलर कराने वाले और ब्लीच कराने वालों की भी लाइन लगी हुई है। सलमान के घर में 26 दिसंबर को बेटी ने जन्म लिया था।

Read More News: सत्येंद्र यादव का गंभीर आरोप, कहा- मेरे निष्कासन के पीछे कांग्रेस से भाजपा में गए बड़े नेताओं का हाथ, लगा सवालिया निशान

उसके बाद वे यह सोच रहे थे कि बिटिया का स्वागत कैसे किया जाए। आखिरकार उन्होंने यह फैसला किया कि एक दिन के लिए अपनी तीनों दुकानें फ्री कर दी जाएं। सुबह से लेकर रात तक जो भी आएगा सब की निशुल्क सेवा करेंगे। दोनों भाइयों की तीनों दुकानों पर सैकड़ों की संख्या में लोग कटिंग करा चुके हैं। बेटी आने की खुशी में सलमान भी खुशी-खुशी लोगों की बधाइयां ले रहे हैं।

Read More News:  सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा- लेमरू अभ्यारण्य क्षेत्र के लोगों का नहीं होगा विस्थापन, आदिवासियों को