सीधी बस हादसे में मृतक महिला की बेटी ने लौटाया 7 लाख का चेक, सीएम शिवराज से की नौकरी की मांग, कहा 'मां की इच्छा थी नौकरी करूं | In the direct bus accident, the daughter of the deceased woman returned a check of 7 lakhs

सीधी बस हादसे में मृतक महिला की बेटी ने लौटाया 7 लाख का चेक, सीएम शिवराज से की नौकरी की मांग, कहा ‘मां की इच्छा थी नौकरी करूं

सीधी बस हादसे में मृतक महिला की बेटी ने लौटाया 7 लाख का चेक, सीएम शिवराज से की नौकरी की मांग, कहा 'मां की इच्छा थी नौकरी करूं

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: February 17, 2021 4:35 pm IST

सीधी। सीधी में नहर में बस गिरने से हुए हादसे में एक मृतका की बेटी ने सीएम शिवराज सिंह को 7 लाख का चेक वापस कर दिया। मृतका की बेटी ने सीएम से कहा कि उनकी मां की इच्छा थी कि मै सरकारी नौकरी करूूं, इसलिए मुझे चेक नहीं नौकरी चाहिए, मृतका विमला द्विवेदी की बेटी स्वर्णलता ने नौकरी की मांग की है। निवासी रामपुर नैकिन की हादसे में मौत हो गई है, CM शिवराज सिंह चौहान मृतक महिला के घर चेक देने पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें:सीधी बस दुर्घटना: परिवहन मंत्री ने कहा जांच में सामने आयी बड़ी गलती, 51 लोगों की मौत, लापता व्यक्…

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक ली, रीवा कमिश्नर, आईजी भी उपस्थित रहे, उन्होंने घटना को लेकर सिलसिलेवार जानकारी ली, सीएम ने कहा कि घटना हृदय विदारक है अंदर से व्यथित हूं। घटना को गंभीरता से लिया गया है, जनता को मैं दिनभर से सुन रहा हूं।

CM शिवराज सिंह चौहान आज रात्रि सीधी में ही रुकेंगे, रात में पीड़ित परिवारों से मुलाकात जारी रखेंगे, कल सुबह फिर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सीएम शिवराज आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों से भी मुलाकात की है। सीएम शिवराज ने कई मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया है। और घायलों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: सीएम के काफिले में टला हादसा! SP की गाड़ी ने मंत्री की गाड़ी को मार…

बता दें​ कि सीधी बस हादसे में 51 लोगों की नहर में डूबने से मौत हो गई है, इस हादसे में सिर्फ 7 लोगों की जान बची है, अभी भी 3 लोग लापता हैं, आज बस के ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस हादसे के कारण कल से पूरे प्रदेश का माहौल गमगीन है। सीएम शिवराज आज दमोह के दौरे पर जाने वाले थे लेकिन उन्होंने यह दौरा रद्द कर दिया है। इधर परिवहन विभाग के बसों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: पोल्ट्री फार्म का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, पशुपालन विभाग में कराना होग…