CM हेल्पलाइन में फिसड्डी प्रदेश के चारों महानगर, नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने जारी ​की ताजा रैंकिंग.. देखिए | In the CM Helpline, all the four metropolitan cities of the state

CM हेल्पलाइन में फिसड्डी प्रदेश के चारों महानगर, नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने जारी ​की ताजा रैंकिंग.. देखिए

CM हेल्पलाइन में फिसड्डी प्रदेश के चारों महानगर, नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने जारी ​की ताजा रैंकिंग.. देखिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : March 23, 2021/4:18 pm IST

भोपाल। नगर निगमों में सीएम हेल्पलाइन के निराकरण को लेकर एक रैकिंग जारी की गई है, नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने यह रैंकिंग जारी की है, सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से लोगों की समस्याओं के समाधान में प्रदेश के चारो महानगर फिसड्डी साबित हुए हैं।

ये भी पढ़ें: निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार गिरी, दबकर 4 लोगों की मौत, मची अफरातफरी

16 नगर निगमों में अंतिम पायदान पर इंदौर रहा, 14 वें पायदान पर भोपाल और 8 वें पर जबलपुर रहा, वहीं ग्वालियर को
9 वां स्थान मिला। पहले पायदान की बात करें तो पहले पायदान पर बुरहानपुर, दूसरे पर रतलाम, तीसरे पर छिंदवाड़ा नगर निगम रहे हैं।

ये भी पढ़ें: पुलिस विभाग में तबादले, 12 एडिशनल एसपी का ट्रांसफर

बता दें कि प्रदेश की जनता को संतुष्ट रखने के लिए सीएम हेल्पलाइन पर आई शिकायतों के निबटारे पर जोर दिया जा रहा है। इसलिए योजना की मासिक, साप्ताहिक व पाक्षिक समीक्षा कर अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि समयसीमा में शिकायतों का निराकरण करें।