राजधानी के WRS कॉलोनी में आज शाम होगा 101 फिट ऊंचे रावण का दहन, राज्यपाल और मुख्यमंत्री होगें शामिल | In the capital's WRS Colony this evening, the burning of 101 fit high Ravan

राजधानी के WRS कॉलोनी में आज शाम होगा 101 फिट ऊंचे रावण का दहन, राज्यपाल और मुख्यमंत्री होगें शामिल

राजधानी के WRS कॉलोनी में आज शाम होगा 101 फिट ऊंचे रावण का दहन, राज्यपाल और मुख्यमंत्री होगें शामिल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: October 8, 2019 11:57 am IST

रायपुर। आज शाम राजधानी के WRS कालोनी में 101 फिट ऊंचे रावण का दहन होगा। कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल अनुसुईया उइके मुख्य अतिथि रहेगी। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ की श्वेता पंडित द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। वहीं भव्य आतिशबाजी से लंका दहन के बाद रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले का दहन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें —एकता और अखंडता का संदेश देने आरएसएस ने राजधानी में किया पथसंचलन और शस्त्र पूजा

बता दें कि राजधानी के डब्ल्यू आर एस कॉलोनी में हर वर्ष बड़े स्तर पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन होता है। जहां रावण दहन देखने हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं, इस दौरान यहां आतिशबाजी का भव्य आयोजन होता है।

यह भी पढ़ें — मैच के दौरान अंपायर को आया हार्ट अटैक, अस्पताल पहुंचने से पहले थमी सांसें

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/Piu0qW_D1M8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers