रायपुर। आज हुई भूपेश कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिये गए हैं। राज्य सरकार ने आरक्षण के प्रावधान में बड़ा संशोधन किया है। राज्य सरकार ने तय किया है कि जिला संवर्ग के पदों के लिए आरक्षण के प्रावधान में संशोधन किया जायेगा। दरअसल कुछ जिलों में जिला संवर्ग के पदों में आरक्षण का प्रावधान पहले से लागू था, जिसकी वजह से अगर मौजूद आरक्षण नियम जिसके मुताबिक ओबीसी का 27 प्रतिशत, गरीब सवर्णो के आरक्षण 10 प्रतिशत और एससी-एसटी के नये आरक्षण नियमों को लागू किया जाता तो ये प्रतिशत 100 फीसदी से भी ज्यादा हो जाता।
यह भी पढ़ें —वीडियो कॉल पर दिखाया नहा रही बहन का न्यूड वीडियो, फिर ब्वॉयफ्रेंड ने स्क्रीन शॉट लेकर शेयर किया फोटोज
वहीं राज्य सरकार ने अब जिलों में एससी और एसटी के आरक्षण को तो यथावत रखा है, लेकिन ओबीसी और गरीब सवर्णों के आरक्षण को जनसंख्या के आधार पर तय करने का फैसला लिया है। दरअसल बीजापुर, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा सहित कई जिलों में जिला संवर्ग के पदों में संशोधित आरक्षण का नियम लागू किया जायेगा।
यह भी पढ़ें — पूर्व सीएम ने कहा मध्यप्रदेश को मदिरा प्रदेश न बनाए सरकार, सही काम में साथ गलत काम में करेंगे विरोध
इसके साथ ही धान खरीदी की तारीख में भी बढ़ोत्तरी की गयी है। नगरीय आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि मौसम और बारिश की वजह से नमी को देखते हुए धान खरीदी अब 15 नवंबर के बजाय 1 दिसंबर से होगी। ये खरीदी 1 दिसंबर से शुरू होकर 15 फरवरी तक होगी। कांग्रेस सरकार अपने वादों के अनुरूक 2500 रुपये प्रति क्विंटल पर ही धान की खरीदी करेगी। मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि धान खरीदी को लेकर राज्य सरकार ने कड़े प्रावधान किये हैं। प्रति एकड़ 15 क्विंटल की खरीदी होगी। इस बार प्रदेश में 19 लाख लोगों ने पंजीयन कराया था, जबकि पिछली दफा सिर्फ 16 लाख ही पंजीयन किया गया था।
यह भी पढ़ें — कभी नही देखी होगी ऐसी गुंडागर्दी, प्रेम का रिश्ता ठुकराने पर कॉलेज छात्रा के घर में घुसकर की मारपीट और छेड़खानी
कृषि मंत्री ने बताया कि मक्का की खरीदी 1750 रूपए में किया जाएगा, धान खरीदी केंद्र का दौरा कर बाहर से आने वाले धान पर नजर रखी जाएगी। बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है, निर्णय लिया गया है कि 25 सौ रुपए प्रतिक्विंटल में धान खरीदा जाएगा। धान खरीदने के लिए CM ने PM को 3 बार पत्र लिखा है, उम्मीद है PM मोदी छत्तीसगढ़ के किसानों के हितों देखते हुए लेकर उचित निर्णय लेंगे। 85 लाख मेट्रिक टन से अधिक धान खरीदी का लक्ष्य रखा है।
यह भी पढ़ें — जेल में बंद आदिवासियों की रिहाई को लेकर सीएम से मिले आदिवासी नेता और बंदी रिहाई मंच के लोग, सीएम ने दिया ये आश्वासन…देखिए
बारिश की वजह से जहां जहां फसल की क्षति हुई है, उसका प्राथमिकता के साथ आंकलन करने का निर्देश दिया गया है। कैबिनेट में दो और पुरुस्कार की घोषणा की गई है। शहीद वीर नारायण सिंह पुरुस्कार गंगाराम पैकरा लखनपुर, भवन सिंह पोर्ते का पुरुस्कार अभ्यारण्य शिक्षण समिति मुंगेली को दिया गया है। वहीं 14500 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है।
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/0q9Py0jibKI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
Saurabh Sharma Raid Case : सौरभ शर्मा की जान को…
10 hours agoMausam Ki Jankari : राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में…
16 hours ago