भोपाल: प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के बंगल पर 40 साल की महिला ने खुदकुशी कर ली। महिला ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात कही है। फिलहाल मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना शाहपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के बंगले पर एक महिला ने खुदकुशी कर ली है। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि महिला बंगले में क्या काम करती थी। वहीं, महिला ने सुसाइड नोट में अपनी मर्जी से खुदकुशी करने की बात कही है। फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है।
Follow us on your favorite platform: