बिल्डर आत्महत्या मामले में ASI और बीजेपी नेता समेत 3 के खिलाफ मामला दर्ज, फरार आरोपियों की तलाश जारी | In the builder suicide case, the case was registered against ASI and BJP leader including 3, Searching for absconding accused

बिल्डर आत्महत्या मामले में ASI और बीजेपी नेता समेत 3 के खिलाफ मामला दर्ज, फरार आरोपियों की तलाश जारी

बिल्डर आत्महत्या मामले में ASI और बीजेपी नेता समेत 3 के खिलाफ मामला दर्ज, फरार आरोपियों की तलाश जारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: July 8, 2019 3:02 am IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में अधारताल थाना क्षेत्र के न्यू रामनगर अमखेरा में रहने वाले बिल्डर बद्री प्रसाद प्रजापति की आत्महत्या के मामले में ASI और भाजपा नेता समेत 3 लोगों के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: लखनऊ से दिल्ली जा रही बस नाले में गिरी, 29 लोगों की मौत, राहत और बचाव का काम जारी

अधारताल थाना में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मृतक बद्री प्रसाद को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देने का आरोपहै। फिलहाल तीनों आरोपी फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है। लिहाजा पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से होगा शुरू, प्रदेश सरकार को घेरने की तैयारी में 

बता दे कि आत्मघाती कदम उठाने से पहले बद्री प्रसाद ने एक सुसाइड नोट लिखा था। इसमें उसने कुछ सूदखोरों और गोहलपुर थाने के एक एएसआई पर प्रताड़ित करने और इससे तंग होकर जान देने की बात कही थी। बिल्डर की मौत के बाद उसके परिजन ने पुलिस के सामने जमकर हंगामा किए थे।

 
Flowers