रायपुर। अंतागढ़ मामले में प्रेस कांफ्रेंस में मंतूराम पवार ने कहा कि इस मामले में मुझे बेवजह बदनाम किया गया। मुझे पैसा नहीं मिला, मुझे पैसे का लालच भी नही है, मै जनता का सेवक हूं जनता की सेवा करना चाहता हूं। लेकिन वे पैसा कहां गया इसीलिए मुझे न्यायालय की शरण में जाना पड़ा। उन्होने कहा कि मै वायस सेंपल देने को तैयार हूं, न्यायालय जब भी आदेश करेगी मै वायस सैंपल देने को तैयार हूं।
इसके साथ ही मंतूराम ने कहा डॉ पुनीत गुप्ता क्यों नही देता वॉयस सैंपल? अजीत जोगी और अमित जोगी क्यों नही देते वॉयस सैंपल। जांच होगी तो सब दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। मंतूराम ने कहा कि ये सिद्धांतो और आदर्शों की लड़ाई है, ये जो बड़े बड़े नेता बने फिरते हैं, जनता का समझना चाहिए कि ये लोग खरीद फरोख्त करते हैं। उपचुनाव के समय भी इन्होने खरीद फरोख्त की, लोग ये बात समझते थे लेकि मंतूराम को डॉ रमन सिंह ने खरीद लिया है।
read also: मंतुराम पवार का सीधा आरोप, 1 करोड़ का कहा दिए 25 हजार, मुझे कुछ हुआ तो ये लोग होंगे जिम्मेदार
मंतूराम ने कहा कि मुझे सिर्फ बदनामी मिली। हमे जनता की सेवा का मौका भी नही दिया विधानसभा में टिकट नहीं दिया लोकसभा में टिकट नही दिया। मंतूराम ने कहा कि 2015 में मुझे दिल्ली बुलाया गया जहां अस्पताल में डॉ रमन सिंह, पुनीत गुप्ता, राजेश मूणत मौजूद थे, तब भी मैने अपनी बात रखी। वहां डॉ पुनीत गुप्ता से मेरा परिचय कराया गया, तब मैने कहा कि आपकी मेरी बात फोन पर हुई थी आपने तो कहा उसे करिए। तब वहां भी मुझे आश्वासन दिया गया कि आपको एडजस्ट करा दिया जाएगा।
CM Dr. Mohan Yadav Ka Janta Darbar : अब सीएम…
9 hours agoModi Cabinet Meeting Today : नए साल की पहली मोदी…
14 hours ago