भाई की गैरमौजूदगी में भाभी के साथ रंगरलियां मनाता था देवर, बात शादी की आई तो बोला- मैं तो हंसी-मजाक करता था | In the absence of brother, the brother-in-law used to celebrate the rituals with his sister-in-law, when the matter came to the wedding, he said - I used to laugh

भाई की गैरमौजूदगी में भाभी के साथ रंगरलियां मनाता था देवर, बात शादी की आई तो बोला- मैं तो हंसी-मजाक करता था

भाई की गैरमौजूदगी में भाभी के साथ रंगरलियां मनाता था देवर, बात शादी की आई तो बोला- मैं तो हंसी-मजाक करता था

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: April 24, 2021 4:21 pm IST

दरभंगाः बिहार के दरभंगा जिले से प्रेम प्रसंग का अजीबगरीब मामला सामने आया है, जहां भाभी अपने देवर के प्यार में पड़ गई। हद तो तब हो गई, जब वह अपने पति तक को छोड़ने के लिए तैयार हो गई। लेकिन प्रेमिका भाभी को उस वक्त झटका लग गया, जब देवर ने कह दिया कि मैं तो हंसी मजाक किया था। मामला आखिरकार थाने तक पहुंच गया, जिस पर पुलिस जांच कर रही है।

Read More: नींबू और बेकिंग सोडा के साथ गरम पानी पीने से तत्काल खत्म हो जाता है कोरोना? जानिए क्या है सच्चाई

मिली जानकारी के अनुसार मामला दरभंगा के नगर थानाक्षेत्र का है, जहां रहने वाली एक युवती की चार साल पहले ओपी क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद उमेर से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद उमेर पत्नी को घर पर छोड़कर मुजफ्फरपुर में बच्चों को पढ़ाने का काम करता था और अपने परिवार का पेट पालता था। वहीं, दूसरी ओर लंबे समय से पति से दूर रहने के चलते देवर मोहम्मद सहाबुद्दीन और उमेर की पत्नी के बीच नजदीकी आ गई और धीरे-धीरे दोस्ती, प्यार में बदल गया। इस दौरान दोनों के बीच कई बार संबंध भी बने।

Read More: पंचायत मंत्री सिंहदेव ’हमर ग्रामसभा’ कार्यक्रम में श्रोताओं के सवालों के देंगे जवाब, 25 अप्रैल को 39वीं कड़ी का प्रसारण

लंबे समय तक दोनों के बीच संबंध होने के चलते अब युवती अपने पति को छोड़कर देवर के साथ रहना चाहती है। लेकिन जब मामले का खुलासा घर पर हुआ तो जमकर बवाल कटा। इसके युवती ने पति से तलाक की मांग करते हुए थाने में अर्जी लगाई और देवर से शादी करने की भी बात कही। लेकिन दूसरी ओर देवर ने अपनी भाभी की बातों को खारिज कर दिया है साथ ही कहा है कि मैंने तो भाभी होने के नाते मजाक किया था।

Read More: संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने की लोगों से अपील, घर पर खाली पेट न रहें, संक्रमित व्यक्ति का 7 दिन मनोबल बनाये रखें स्वस्थ हो जाएंगे

वहीं, उमेर का कहना है कि उसने अभी तक अपनी पत्नी को तलाक नहीं दिया है और मुस्लिम कानून के अनुसार शादीशुदा महिला बिना तलाक लिए किसी और से शादी नहीं कर सकती। मैं भला क्यों अपनी पत्नी को तलाक दूं। मैं उसे अब भी साथ रखने को तैयार हूं। 

Read More: भवन में शादी समारोह पर लगी पाबंदी, केवल इतने लोग हो सकेंगे शामिल, इस जिले में बढ़ाया गया लाॅकडाउन

 
Flowers