दरभंगाः बिहार के दरभंगा जिले से प्रेम प्रसंग का अजीबगरीब मामला सामने आया है, जहां भाभी अपने देवर के प्यार में पड़ गई। हद तो तब हो गई, जब वह अपने पति तक को छोड़ने के लिए तैयार हो गई। लेकिन प्रेमिका भाभी को उस वक्त झटका लग गया, जब देवर ने कह दिया कि मैं तो हंसी मजाक किया था। मामला आखिरकार थाने तक पहुंच गया, जिस पर पुलिस जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला दरभंगा के नगर थानाक्षेत्र का है, जहां रहने वाली एक युवती की चार साल पहले ओपी क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद उमेर से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद उमेर पत्नी को घर पर छोड़कर मुजफ्फरपुर में बच्चों को पढ़ाने का काम करता था और अपने परिवार का पेट पालता था। वहीं, दूसरी ओर लंबे समय से पति से दूर रहने के चलते देवर मोहम्मद सहाबुद्दीन और उमेर की पत्नी के बीच नजदीकी आ गई और धीरे-धीरे दोस्ती, प्यार में बदल गया। इस दौरान दोनों के बीच कई बार संबंध भी बने।
लंबे समय तक दोनों के बीच संबंध होने के चलते अब युवती अपने पति को छोड़कर देवर के साथ रहना चाहती है। लेकिन जब मामले का खुलासा घर पर हुआ तो जमकर बवाल कटा। इसके युवती ने पति से तलाक की मांग करते हुए थाने में अर्जी लगाई और देवर से शादी करने की भी बात कही। लेकिन दूसरी ओर देवर ने अपनी भाभी की बातों को खारिज कर दिया है साथ ही कहा है कि मैंने तो भाभी होने के नाते मजाक किया था।
वहीं, उमेर का कहना है कि उसने अभी तक अपनी पत्नी को तलाक नहीं दिया है और मुस्लिम कानून के अनुसार शादीशुदा महिला बिना तलाक लिए किसी और से शादी नहीं कर सकती। मैं भला क्यों अपनी पत्नी को तलाक दूं। मैं उसे अब भी साथ रखने को तैयार हूं।
बदरीनाथ में ठंड से ठिठुर रही गायों को नीचे लाया…
5 hours ago