मध्यप्रदेश में निकाय और पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग, पूर्व सीएम कमलनाथ ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को लिखा पत्र | In Madhya Pradesh, body and panchayat elections should be conducted with ballot paper

मध्यप्रदेश में निकाय और पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग, पूर्व सीएम कमलनाथ ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को लिखा पत्र

मध्यप्रदेश में निकाय और पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग, पूर्व सीएम कमलनाथ ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को लिखा पत्र

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : March 9, 2021/12:55 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में ईवीएम की जगह बैलेट पेपर के इस्तेमाल की मांग की है।

पढ़ें- बंगाल में चुनाव से पहले इस इलाके में 200 क्रूड बम बरामद, कहां के लिए रची जा रही थी बड़ी साजिश.. जानिए

लंबे इंतजार के बाद अब मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव की तारीखों का एलान जल्द होने जा रहा है। प्रदेश में 16 नगर निगम, 99 नगरपालिकाओं और 293 नगर परिषद समेत पंचायत चुनाव के लिए तारीखों का एलान कभी भी हो सकता है। माना जा रहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग 13 मार्च को चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव दो चरणों में और पंचायत चुनाव तीन चरणों में कराए जाएंगे।

पढ़ें- मुख्यमंत्री की तस्वीर लगा कर गंगा नदी के तट पर किया…

राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह के मुताबिक पंचायत निर्वाचन तीन और नगरीय निकाय निर्वाचन दो फेज में करवाये जायेंगे। चुनाव शांतिपूर्ण कराना निर्वाचन आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों में वीडियो कैमरे भी लगवाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो जायेगी और इसका सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जायगा।
वहीं चुनाव में नामांकन पत्र में गलत जानकारी देने पर सजा और जुर्माने का प्रावधान किया जा रहा है।

पढ़ें- राज्य सरकार और इंडिया सेंटर फॉउंडेशन के बीच MoU, इन…

राज्य निर्वाचन आयुक्त के मुताबिक पहली बार यह प्रावधान किया जा रहा है कि नामांकन-पत्र में गलत जानकारी देने पर 6 महीने की सजा और 25 हजार रूपये का जुर्माना हो सकेगा। नगरीय निकाय चुनाव में सामान्य प्रेक्षक के साथ ही व्यय प्रेक्षक भी नियुक्ति किए जायेंगे। उन्होंने विधिक प्रावधानों के बारे में जानकारी दी।

पढ़ें- दहेज के लिए प्यार की बलि, प्रेमी ने भरी पंचायत में …

पुलिस बल के इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट के संबंध में भी चर्चा हुई। नगरीय निकाय एवं पंचायत निर्वाचन में कानून व्यवस्था के संबंध में हुई बैठक में पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी और अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा भए शामिल हुए।