भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में ईवीएम की जगह बैलेट पेपर के इस्तेमाल की मांग की है।
कमलनाथ जी का पत्र:
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में ईवीएम के स्थान पर बैलेट पेपर के उपयोग की माँग की है। pic.twitter.com/Caq455enUA
— MP Congress (@INCMP) March 9, 2021
लंबे इंतजार के बाद अब मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव की तारीखों का एलान जल्द होने जा रहा है। प्रदेश में 16 नगर निगम, 99 नगरपालिकाओं और 293 नगर परिषद समेत पंचायत चुनाव के लिए तारीखों का एलान कभी भी हो सकता है। माना जा रहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग 13 मार्च को चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव दो चरणों में और पंचायत चुनाव तीन चरणों में कराए जाएंगे।
पढ़ें- मुख्यमंत्री की तस्वीर लगा कर गंगा नदी के तट पर किया…
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह के मुताबिक पंचायत निर्वाचन तीन और नगरीय निकाय निर्वाचन दो फेज में करवाये जायेंगे। चुनाव शांतिपूर्ण कराना निर्वाचन आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों में वीडियो कैमरे भी लगवाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो जायेगी और इसका सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जायगा।
वहीं चुनाव में नामांकन पत्र में गलत जानकारी देने पर सजा और जुर्माने का प्रावधान किया जा रहा है।
पढ़ें- राज्य सरकार और इंडिया सेंटर फॉउंडेशन के बीच MoU, इन…
राज्य निर्वाचन आयुक्त के मुताबिक पहली बार यह प्रावधान किया जा रहा है कि नामांकन-पत्र में गलत जानकारी देने पर 6 महीने की सजा और 25 हजार रूपये का जुर्माना हो सकेगा। नगरीय निकाय चुनाव में सामान्य प्रेक्षक के साथ ही व्यय प्रेक्षक भी नियुक्ति किए जायेंगे। उन्होंने विधिक प्रावधानों के बारे में जानकारी दी।
पढ़ें- दहेज के लिए प्यार की बलि, प्रेमी ने भरी पंचायत में …
पुलिस बल के इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट के संबंध में भी चर्चा हुई। नगरीय निकाय एवं पंचायत निर्वाचन में कानून व्यवस्था के संबंध में हुई बैठक में पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी और अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा भए शामिल हुए।
Ayushman Card Kaise Banaye 2024 : अब घर बैठें खुद…
23 hours ago