हरियाणा। कोरोना वायरस के जंग में राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए हजारों कर्मचारियों के सैलरी में बढ़ोतरी की है। सरकार ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे मेडिकल वारियर्स को बड़ी सौगात दी है। हरियाणा सरकार ने डॉक्टरों, नर्सों, पैरा मेडिकल और ऐसे सभी कर्मचारी जो कोविड अस्पतालों, कोविड आईसीयू और कोविड आइसोलेशन वाडरें में कार्यरत हैं। उनकी सैलरी डबल की है।
Read More News: मिनी रत्न कंपनी लॉकडाउन में भी कर रही भरपूर कोयला उत्पादन, एनसीएल ने
इसके साथ ही सरकार ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लाने वाले एंबुलेंस ड्राइवर का वेतन को भी बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समीमा बैठक में इसकी घोषणा की है। इसके आलवा सरकार ने लॉकडाउन में ड्यूटी निभा रहे पुलिसवालों को 30 लाख रुपये का कवर बीमा देने की घोषणा की है। राज्य सरकार का कहना है कि कोरोना की रोकथाम में जुटे किसी पुलिसकर्मी की यदि इस दौरान मौत हो जाती है तो उसके परिजनों को 30 लाख रुपये की मुआवजा राशि दी जाएगी।
Read More News:शनि देव के प्रकोप से बचने आज ही करें ये आसान उपाय, बनी रहेगी कृपा
बता दें कि मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए किए जा रहे कामों की लेकर बुलाई गई बैठक में इसका ऐलान किया। इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, जिला आयुर्वेदिक अधिकारियों, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अधिकारियों और राज्य के चिकित्सा महाविद्यालयों के निदेशकों, भारतीय चिकित्सा संघ के जिला अध्यक्ष शामिल हुए थे। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने चंडीगढ़ और गुरुग्राम के वेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ नरेश त्रेहन ने दिल्ली से इस बैठक में भाग लिया।
Read More News:मैय्यत में शामिल आधा सैकड़ा से अधिक लोगों को किया आइसोले
आव्रजन ब्यूरो ने इंडिगो पर दो लाख रुपये का जुर्माना…
10 hours ago