रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ने लगा है। यहां लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 292 हो गई है। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 220 हो गई है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है।
Read More: प्रवासी मजदूरों को लेकर पश्चिम बंगाल जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 20 लोग हुए घायल
जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब तक कुल 292 मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं, आज 40 और नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है, जबकि 5 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 220 हो गया है।
COVID 19 Update- Five new positive patients- 03 from Kabirdham and 02 from Balodabazar found during tests conducted at AIIMS Raipur.#CoronaWarriors #CoronaUpdatesInIndia
— AIIMS, Raipur, CG (@aiims_rpr) May 24, 2020
Read More: प्रदेश के 14 जिलों में चली लू, 46.6 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ तापमान
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 55022 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 52598 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 292 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 2132 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 72 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 220 मरीजों का उपचार जारी है।