नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण पूरे देश में तेजी से फैल रहा है, हालात को देखते हुए सरकार ने पूरे देश में चार मई से 17 मई तक लॉक डाउन कर दिया गया है। बावजूद इसके कई राज्यों में हालात काबू से बाहर होते नजर आ रही है। आज भी देश के कई राज्यों में सैकड़ों संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है।
Read More: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ हो सकती है मूसलाधार बारिश
जानकारी के अनुसार गुजरात में पिछले 24 घंटों में 398 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना मामलों की कुल संख्या 8195 हो गई है, जिसमें 2545 ठीक/डिस्चार्ज मामले और 493 मौतें शामिल हैं।
1,278 new #COVID19 cases & 53 deaths reported in the state today. The total number of positive cases in the state rises to 22,171: Maharashtra Health Department pic.twitter.com/GrbJt85349
— ANI (@ANI) May 10, 2020
वहीं, महाराष्ट्र में 1,278 नए मामले सामने आए हैं और 53 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ हरी प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 22,171 हो गई है। जबकि ग्रेटर मुंबई एरिया में आज कोरोना के 875 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 13564 हो गई है। इसमें से 212 डिस्चार्ज / छुट्टी और 19 मौतें शामिल हैं।
In the last 24 hours, 398 new cases of #COVID 19 have been reported in Gujarat. The total number of cases stands at 8195 now, including 2545 cured/discharged cases and 493 deaths: Gujarat Health Department
— ANI (@ANI) May 10, 2020
तमिलनाडु का भी ऐसा ही कुछ हाल है, यहां आज 669 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है और 3 मरीजों की मौत हो गई है। यहां कुल मामलों की संख्या 7204 और मरने वालों की संख्या 47 हो गई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 5195 है।
Read More: देश में 12 मई से शुरू होगी रेल सेवा, कल शाम से होगी टिकिटों की बुकिंग..देखिए पूरी जानकारी