रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, यहां रोजाना दर्जनों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच छत्तीसगढ़ में 27 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में आज कुल 104 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1197 हो गई है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 858 हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार आज प्रदेश में कुल 104 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, इनमें कोरबा-14, मुंगेली- 20, सरगुजा- 10, बलौदाबाजार- 8, रायगढ़- 7, राजनांदगांव- 5, कोरिया- 5, कांकेर- 5, कवर्धा- 6, रायपुर- 4, जांजगीर- 9, बिलासपुर- 4, बेमेतरा- 3, सूरजपुर- 2, जशपुर-1 और अन्य राज्य से आए एक युवक शामिल हैं। वहीं आज 52 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, जबकि एक कोरोना पीड़ित महिला की मौत हो गई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अभी महिला की मौत की पुष्टि नहीं की है, लेकिन एम्स प्रबंधन से इस बात की जाानकारी मिली है।
Read More: 10वीं पास युवाओं के लिए यहां निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन, समय सिमित
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 92598 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 86719 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 1197 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 4721 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 335 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 5 की मौत हो चुकी है। वहीं 858 मरीजों का उपचार जारी है।
Read More: मुंगेली जिले में फिर से मिले 4 नए कोरोना मरीज, छत्तीसगढ़ में आज 19 संक्रमितों की पुष्टि
अभी अभी 37 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान हुई(सरगुजा 10, मुंगेली 9,रायगढ़ 6, जांजगीर 5, बिलासपुर 4,सूरजपुर 2 व जशपुर 1)।
27 मरीज़ राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए।एक्टिव मरीज़ों की संख्या 858 है। @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks— Health Department CG (@HealthCgGov) June 8, 2020
Follow us on your favorite platform: