केशकाल में कांग्रेस को 7 तो बीजेपी ने जीतीं 6 सीटें, नगर पंचायत फरसगांव में 8 बीजेपी तो 6 पर कांग्रेस प्रत्याशी हुए विजयी | keshkal nagar nigam chunav result 2019 election live update In Keshkal, Congress won 7 and BJP won 6 seats. Congress candidate wins on 8 BJP and 6 in Nagar Panchayat Farsgaon

केशकाल में कांग्रेस को 7 तो बीजेपी ने जीतीं 6 सीटें, नगर पंचायत फरसगांव में 8 बीजेपी तो 6 पर कांग्रेस प्रत्याशी हुए विजयी

केशकाल में कांग्रेस को 7 तो बीजेपी ने जीतीं 6 सीटें, नगर पंचायत फरसगांव में 8 बीजेपी तो 6 पर कांग्रेस प्रत्याशी हुए विजयी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 PM IST
,
Published Date: December 24, 2019 2:48 pm IST

केशकाल । केशकाल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के 15 वार्डों में 69 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें 7 वार्डों में कांग्रेस ने जीत हासिल की है। वहीं 6 वार्ड में भाजपा ने अपना परचम लहराया है। 2 वार्डो में निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की है । इसी तरह नगर पंचायत फरसगांव के 15 वार्डों में भी 8 वार्डो में भाजपा , 6 वार्डों में कांग्रेस व एक वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की है ।

ये भी पढ़ें- नगरीय निकाय चुनाव : ऐसे भी प्रत्याशी जिन्हे नही मिला एक भी मत

 1 – पंकज नाग ( कांग्रेस -111)

2 – रोशन जमीर ( कांग्रेस -72)

3 – बिहारी शोरी ( निर्दलीय -163 ) 

4 – देवश्री वेदव्यास( कांग्रेस- 48) 

5 – नवदीप सोनी ( भाजपा – 12) 

6 – सग़ीर खान ( निर्दलीय – 4)

7 – शशिकला ठाकुर ( भाजपा – 11)

8 –  सुनीता ध्रुव ( भाजपा – 190)

9 – भूपेश सिन्हा ( भाजपा – 211 )

10 – यासीन मेमन ( कांग्रेस – 5 )

11 – शबनम बानो ( कांग्रेस – 72)

12 – अलिसा मेमन ( कांग्रेस – 81)

13 – गीता ध्रुव ( भाजपा – 6 )

14 – अनिल उसेण्डी ( कांग्रेस – 134 )

15 – हेमन्त बांधे ( भाजपा – 22 )    वोटों से जीत हासिल किये हैं ।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने पूर्व पीएम स्वर्गीय वाजपेयी को उनके जन्मदिन पर किया याद, कहा- बहुआयामी

नगर पंचायत केशकाल के वार्ड क्रमांक 6 में निर्दलीय प्रत्याशी सगीर खान और कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र रजक के बीच कड़ा मुकाबला रहा, जिनमें निर्दलीय प्रत्याशी सगीर खान ने 4 वोटों से जीत हासिल की है । इसी तरह वार्ड क्रमांक 10 जिसमें सबसे ज्यादा 9 प्रत्याशी खड़े हुए थे, खास बात यह है कि इस वार्ड में भाजपा के ही आधा दर्जन कार्यकर्ता बागी होकर निर्दलीय खड़े हुए थे, जिसके चलते भाजपा को हार का सामना करना पड़ा और कांग्रेस प्रत्याशी यासीन मेमन 5 वोटों से जीत हासिल की है । इसी तरह वार्ड क्रमांक 13 में भी भाजपा प्रत्याशी गीता ध्रुव ने कांग्रेस प्रत्याशी राजेश ठाकुर को 6 मतों से हराया ।

ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम रमन सिंह के प्रभाववाली नगर निगम राजनांदगांव में कांटे की टक्कर, अंतिम नतीजे में एक सीट

अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस को एक निर्दलीय पार्षद का लेना पड़ेगा सहयोग

नगर पंचायत केशकाल में 15 वार्ड हैं जिनमें 7 वार्डों में  कांग्रेस, 6 वार्डों में भाजपा तो वही 2 वार्डों में प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है, वार्ड क्रमांक 6 के प्रत्याशी सगीर खान जो कि कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ा था, सगीर ने सबसे कम 4 वोट से जीत हासिल की है। कांग्रेस को अध्यक्ष बनाने के लिए एक निर्दलीय प्रत्याशी का जरूरत हैं जिसके बाद ही अध्यक्ष पद में मनोनीत किया जावेगा ।

 

 
Flowers