इंदौर में 55 नए कोरोना पॉजिटिव और मिले, 4 ने तोड़ा दम, संक्रमितों की संख्या 4,246 | In Indore, 55 new corona positive and found, 4 destroyed, number of infected 4,246

इंदौर में 55 नए कोरोना पॉजिटिव और मिले, 4 ने तोड़ा दम, संक्रमितों की संख्या 4,246

इंदौर में 55 नए कोरोना पॉजिटिव और मिले, 4 ने तोड़ा दम, संक्रमितों की संख्या 4,246

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 PM IST
,
Published Date: June 19, 2020 4:05 am IST

इंदौर, मध्यप्रदेश। इंदौर 55 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज और मिले हैं। अब एक्टिव मरीज़ों की संख्या 908 हो गई है। अब तक 3149 मरीज हो डिस्चार्ज हो चुके हैं। 

पढ़ें- कुणाल चौधरी पीपीई किट में सबसे अंत में करेंगे मतदान, राज्यसभा सीटों पर किसके बीच है टक्कर.. देखिए

4 और मौत की भी पुष्टि हुई है। यहां अब तक 189 मौतें हो चुकी हैं।  इसके साथ ही जिले में कुल मरीज़ों संख्या हुई 4246 पहुंच गई है।

पढ़ें- राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग, MP की 3 सीटों पर मतदान, कमलनाथ के घर …

बता दें मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। गुरुवार को प्रदेशभर में 182 नए मामले सामने आए थे। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हजार 481 हो गई। वहीं अ​ब तक 8 हजार 632 मरीज ठीक हो चुके हैं।