नई दिल्ली। फ्रांस की राजधानी पैरिस में भारतीय वायुसेना के दफ्तर में रविवार को कुछ अज्ञात लोगों ने घुसने की कोशिश की है, बता दे यहां पर भारत के लिए 36 राफेल लड़ाकू विमानों के उत्पादन की निगरानी की जा रही है। कयास ये भी लगाए जा रहे है कि ये जासूसी का भी मामला हो सकता है।
ये भी पढ़ें: आरिफ मसूद पर जमकर भड़के टीआई, कहा- जेल में विधायक का क्या हस्तक्षेप?
राफेल विमान बनाने वाली कंपनी दसॉ एविएशन में स्थित है। हालांकि रक्षा मंत्रालय या भारतीय वायुसेना की इस मामले में अब तक पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं भारतीय वायुसेना की परियोजना की अध्यक्षता एक ग्रुप कैप्टन कर रहे हैं, जिनमें 2 पायलट, एक लॉजिस्टिक अधिकारी और कई इंजिनियर शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में प्रमोशन के लिए 4 जजों के नाम तय! गुरूवार तक जारी होगी अधिसूचना
बता दें कि, भारत ने 58 हजार करोड़ रुपये की लागत से 36 राफेल विमानों की खरीद के लिए सितंबर 2016 में फ्रांस के साथ एक समझौता किया गया था। ये समझौता दोनों देशों की सरकारों के बीच हुआ था।