छत्तीसगढ़ में 17 दिसम्बर तक समर्थन मूल्य में 28.22 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, अब तक 7.66 लाख किसानों ने बेचा धान | In Chhattisgarh till December 17, 28.22 lakh metric tonnes of paddy was purchased in support price, so far 7.66 lakh farmers have sold paddy

छत्तीसगढ़ में 17 दिसम्बर तक समर्थन मूल्य में 28.22 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, अब तक 7.66 लाख किसानों ने बेचा धान

छत्तीसगढ़ में 17 दिसम्बर तक समर्थन मूल्य में 28.22 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, अब तक 7.66 लाख किसानों ने बेचा धान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: December 17, 2020 2:44 pm IST

रायपुरः खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में 17 दिसम्बर 2020 तक 28 लाख 22 हजार 283 मीट्रिक धान की खरीदी की गई है। अब तक राज्य के 7 लाख 66 हजार किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बेचा। राज्य के मिलरों को 7 लाख 14 हजार 846 मीट्रिक टन धान का डी.ओ. जारी किया गया है। जिसके विरूद्ध मिलरों द्वारा अब तक 3 लाख 12 हजार 470 मीट्रिक टन धान का उठाव कर लिया गया है।

Read More: घर में घुस के मारेंगे, जिस घर से अफजल निकलेगा, हम उन्हें भूंज देंगे, अपराधियों को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की चेतावनी

खरीफ वर्ष 2020-21 में 17 दिसम्बर 2020 तक राज्य के बस्तर जिले में 33 हजार 714 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। इसी प्रकार बीजापुर जिले में 10 हजार 402 मीट्रिक टन, दंतेवाड़ा जिले में एक हजार 988 मीट्रिक टन, कांकेर जिले में 92 हजार 296 मीट्रिक टन, कोण्डागांव जिले में 43 हजार 824 मीट्रिक टन, नारायणपुर जिले में 4 हजार 357 मीट्रिक टन, सुकमा जिले में 7 हजार 200 मीट्रिक टन, बिलासपुर जिले में एक लाख 44 हजार 170 मीट्रिक टन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 19 हजार 930 मीट्रिक टन, जांजगीर-चांपा जिले में दो लाख 41 हजार 214 मीट्रिक टन, कोरबा जिले में 28 हजार 673 मीट्रिक टन, मुंगेली जिले में एक लाख 7 हजार 325 मीट्रिक टन खरीदी की गई है।

Read More: लंबे समय तक सहमति से बनाए गए शारीरिक संबंध को रेप नहीं कह सकतेः दिल्ली हाईकोर्ट

इसी तरह रायगढ़ जिले में एक लाख 72 हजार 869 मीट्रिक टन, बालोद जिले में एक लाख 86 हजार 12 मीट्रिक टन, बेमेतरा जिले में एक लाख 89 हजार 755 मीट्रिक टन, दुर्ग जिले में एक लाख 43 हजार 86 मीट्रिक टन, कवर्धा जिले में एक लाख 42 हजार 959 मीट्रिक टन, राजनांदगांव जिले में दो लाख 51 हजार 97 मीट्रिक टन, बलौदाबाजार जिले में एक लाख 79 हजार 610 मीट्रिक टन, धमतरी जिले में एक लाख 44 हजार 326 मीट्रिक टन, गरियाबंद जिले में एक लाख 9 हजार 542 मीट्रिक टन, महासमुंद जिले में एक लाख 94 हजार 122 मीट्रिक टन, रायपुर जिले में एक लाख 77 हजार 905 मीट्रिक टन, बलरामपुर जिले में 35 हजार 629 मीट्रिक टन, जशपुर जिले में 27 हजार 576 मीट्रिक टन, कोरिया जिले में 24 हजार 355 मीट्रिक टन, सरगुजा जिले में 48 हजार 222 मीट्रिक टन और सूरजपुर जिले में 60 हजार 121 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है।

Read More: ISRO ने 42वां कम्युनिकेशन सैटेलाइट CMS-01 किया लॉन्च, फ्रीक्वेंसी स्पेक्ट्रम की सेवाएं होंगी और आसान

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers