मंत्री हरदीप पुरी की बजट पर चर्चा को लेकर प्रभारी PL पुनिया ने बोला हमला, कहा- बुद्धिजीवियों को छोड़ आमजनों से करें चर्चा | In-charge PL Punia said the attack, said - except intellectuals and discuss with the common people

मंत्री हरदीप पुरी की बजट पर चर्चा को लेकर प्रभारी PL पुनिया ने बोला हमला, कहा- बुद्धिजीवियों को छोड़ आमजनों से करें चर्चा

मंत्री हरदीप पुरी की बजट पर चर्चा को लेकर प्रभारी PL पुनिया ने बोला हमला, कहा- बुद्धिजीवियों को छोड़ आमजनों से करें चर्चा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: February 7, 2021 6:56 am IST

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के बजट पर बुद्धिजीवियों से चर्चा को लेकर हमला बोला है, उन्होंने कहा है कि भाजपा और उनके मंत्रियों को बुद्धिजीवियों की जगह आम जनता के बीच जाना चाहिए, जिनके लिए बजट होता है।

Read More News: वायरल हुआ प्रोफेसरों की मारपीट का वीडियो, कुलपति ऑफिस के बाहर एक दूसरे पर

उन्होंने कहा कि आख़िर केंद्रीय मंत्री बजट के बारे में क्या चर्चा करेंगे, इस बजट में ऐसी कोई चीज़ नहीं जिस पर बुद्धिजीवियों से रायशुमारी करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री केवल गुमराह करने के लिए बुद्धिजीवियों से चर्चा कर रहे हैं।

Read More News:  बंगले पर रेत माफियाओं ने की फायरिंग, भूरा और बंटी यादव का नाम आया सामने

उन्होंने कहा कि यह सरकार दिन-ब-दिन पेट्रोल डीजल और गैस के दाम में बढ़ोतरी कर रही है और देश के गिने चुने अपने पूंजी पतियों को फायदा पहुंचाने के लिए नीति बना रही है पीएल पुनिया ने सत्ता और संगठन में बेहतर सामंजस्य के लिए जिला स्तर पर बैठक आयोजित करने की बात कही है। उन्होंने यह भी कहा है कि कांग्रेस के पदाधिकारी पंपलेट और फ्लेक्स जैसे अन्य माध्यमों से सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर आमजनों के बीच जाएंगे।

Read More News: माफिया राज…उठते सवाल! संवेदनशील मुद्दे पर भी एक दूसरे पर आरोप लगाने में जुटे हैं नेता

 
Flowers