बड़ी राहतः जिले में चार दिन के भीतर 14 हजार 075 मरीजों ने दी कोरोना को मात, देखिए आंकड़ें | raipur chhattisgarh containment zone list raipur chhattisgarh raipur containment zone raipur cg containment zone raipur cg lockdown raipur cg lockdown news today raipur cg lockdown news raipur cg lock

बड़ी राहतः जिले में चार दिन के भीतर 14 हजार 075 मरीजों ने दी कोरोना को मात, देखिए आंकड़ें

बड़ी राहतः जिले में चार दिन के भीतर 14 हजार 075 मरीजों ने दी कोरोना को मात, देखिए आंकड़ें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : April 20, 2021/11:24 am IST

गरियाबंदः प्रदेश में रोज बड़ी संख्या में कोरोना मरीज ठीक हो रहे हैं। विगत 18 अप्रैल को एक ही दिन में 14 हजार 075 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। पिछले तीन दिनों में प्रदेश भर में 34 हजार 961 लोग कोविड-19 से उबर चुके हैं। वही गरियाबंद जिले में भी पिछले 4 दिनों में 1 हजार 258 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं । 16 अप्रैल को 253 मरीज ,17 अप्रैल को 207 मरीज, 18 अप्रैल को 370 मरीज और 19 अप्रैल को 428 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं । जबकि 19 अप्रैल को 477 मरीज पॉजिटिव मिले थे । लगभग 61 प्रतिशत से अधिक मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं । स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 19 अप्रेल की स्थिति में अभी कुल 10338 मरीज पॉजिटिव है ,जबकि 6330 मरीज कुल डिस्चार्ज हो चुके हैं वर्तमान में एक्टिव केस 3915 है।

Read More: लॉकडाउन में सब्जी खरीदने जाने वालों को दिखाना होगा परिचय पत्र, इस राज्य में 29 अप्रैल तक लगाया गया लॉकडाउन

कलेक्टर निलेश क्षीरसागर के मार्गदर्शन में जिले में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में भी तेजी आई है अभी तक कुल 73 प्रतिशत वैक्सीनेशन पूर्ण हो चुका है । इनमें हेल्थ वर्कर के 89 प्रतिशत, 45 वर्ष से अधिक आयु के 71 प्रतिशत और फ्रंटलाइन वर्कर के 97 प्रतिशत प्रथम डोज़ का टीकाकरण पूरा हो चुका है । इसी तरह 18 अप्रैल तक की स्थिति में कुल 1 लाख 23 हजार 688 सैंपल टेस्ट लिए गए हैं जिसमें 9874 पॉजिटिव मिले हैं जिले में 89 लोगों की मौत भी हो गई है ।वही रिकवरी दर 61 प्रतिशत की दर से लोग डिस्चार्ज हुए हैं । प्रतिदिन सैंपल दर में 144 प्रतिशत है ।औसतन 896 लोगों का सेम्पल लेने का लक्ष्य है जबकि 1290 लोगों का सैंपल प्रतिदिन लिया जा रहा है। जिले में जिला अस्पताल में 50 बिस्तर युक्त कोविड हॉस्पिटल संचालित है जिसमें आठ ऑक्सीजन युक्त बिस्तर की सुविधा है ।कोविड केयर सेंटर में 280 बिस्तर अस्पताल की तैयारी की गई है । वही प्रत्येक विकासखंड में भी कोविड-19 सेंटर की स्थापना की जा रही है ।प्रशासन की अपील के पश्चात जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और प्रबुद्ध नागरिक गण भी मदद के लिए आगे आए हैं ।

Read More: प्रदेश के इस जिले में 3 मई तक होगा लॉकडाउन, अति आवश्यक सेवाओं को छूट, इधर मुंगेली भी 26 तक रहेगा लॉक

 

 

 

raipur chhattisgarh containment zone list raipur chhattisgarh raipur containment zone raipur cg containment zone raipur cg lockdown raipur cg lockdown news today raipur cg lockdown news raipur cg lockdown update raipur cg lockdown today raipur cg lockdown update today raipur cg lockdown details raipur cg lockdown news hindi today 2021 raipur cg lockdown news today 2021 raipur cg lockdown date 2021 raipur cg lockdown news raipur cg lockdown news live raipur cg lockdown song dj remix raipur cg lockdown news update today hindi raipur cg lockdown news today live raipur cg lockdown song raipur cg lockdown 2021 raipur cg lockdown news 2021 raipur cg lockdown shadi tik tok raipur cg lockdown shadi raipur cg lockdown comedy raipur cg lockdown news today live 2021 raipur cg lockdown song dj raipur cg lockdown tik tok video raipur chhattisgarh lockdown raipur chhattisgarh lockdown news raipur chhattisgarh lockdown news today raipur chhattisgarh lockdown date raipur chhattisgarh lockdown news today live raipur chhattisgarh lockdown again raipur chhattisgarh lockdown news 2021 raipur chhattisgarh lockdown update raipur chhattisgarh lockdown date 2021 raipur chhattisgarh lockdown march 2021 raipur chhattisgarh lockdown news raipur chhattisgarh lockdown latest news raipur chhattisgarh lockdown 2021 raipur chhattisgarh lockdown news today raipur chhattisgarh lockdown news 2021 raipur chhattisgarh lockdown news live raipur chhattisgarh lockdown news today in hindi raipur chhattisgarh lockdown samachar raipur chhattisgarh lockdown march 2021 raipur chhattisgarh lockdown today