भारत के सामने फिर गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, इमरान खान ने पीएम मोदी से की संवाद की गुजारिश | Imran Khan asks for third time dialogue with PM Modi

भारत के सामने फिर गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, इमरान खान ने पीएम मोदी से की संवाद की गुजारिश

भारत के सामने फिर गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, इमरान खान ने पीएम मोदी से की संवाद की गुजारिश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: June 8, 2019 11:43 am IST

इस्लामाबाद। पीएम नरेंद्र मोदी के दोबारा सत्ता संभालने के बाद पाकिस्तान की बेकरारी बढ़ती जा रही है। इस बार पकिस्तान भारत से बातचीत शुरु करने को लेकर बेचैन है। पाक पीएम इमरान खान ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि इस्लामाबाद कश्मीर मुद्दे सहित सभी सुलह योग्य समस्याओं के समाधान के लिए नई दिल्ली के साथ बातचीत करने का इच्छुक है। पड़ोसी देश पाकिस्तान की तरफ से बातचीत की बात ऐसे समय में की गई है जब एक दिन पहले ही भारत ने साफ कर दिया है कि बिश्केक में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन से अलग दोनों नेताओं के बीच कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं होगी।

ये भी पढ़ें- ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ को ट्रंप के छूने से क्यों छिड़ी बहस.. जानिए

जानकारी के मुताबिक दूसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए इमरान ने पत्र में कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत ही दोनों देशों के लोगों को गरीबी से उबरने में मदद करने का एकमात्र समाधान है और इसके लिए जरूरी है कि क्षेत्रीय विकास के लिए साथ मिलकर काम किया जाए। इसके पहले शुक्रवार को दिन में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखकर कहा था कि इस्लामाबाद सभी महत्वपूर्ण मामलों पर नई दिल्ली के साथ वार्ता करना चाहता है और क्षेत्र में शांति स्थापित करने के प्रयासों के लिए प्रतिबद्ध है।

ये भी पढ़ें- जर्मनी के हनोवर में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन, फ्री बलूचिस्तान मू…

इमरान खान ने आगे कहा कि पाकिस्तान, कश्मीर इश्यु समेत सभी समस्याओं का समाधान चाहता है। बता दें कि बीजेपी की सत्ता में वापसी के बाद यह दूसरा मौका है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के लोगों की बेहतरी के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई है। इसके पहले बीजेपी की बड़ी जीत पर इमरान खान ने पीएम मोदी को फोन करके बधाई दी थी।

ये भी पढ़ें- समय बदला तो अपने ही रुख से पलट गई ‘टाइम’ मैगजीन, मोदी को पहले बताया…

आपको बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था और पाकिस्तान के बालाकोट में 26 फरवरी को आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों में जंग के हालात पैदा हो गए थे।

 

 

 
Flowers