शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर होगी चर्चा | Important meeting of Shivraj cabinet today

शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर होगी चर्चा

शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर होगी चर्चा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 PM IST
,
Published Date: August 14, 2020 1:33 am IST

भोपाल। शिवराज कैबिनेट की आज अहम बैठक होने वाली है। सीएम शिवराज ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लेंगे। बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर चर्चा होगी। सुबह 11 बजे ये बैठक आयोजित होगी।

पढ़ें- सरकारी स्कूल के टीचर ने बेटे के साथ की खुदकुशी, एक ही फंदे पर मिली …

इससे पहले सीएम शिवराज ने गुरुवार को कोरोना की समीक्षा बैठक ली जिसमें उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 74.7 फीसदी हो गया है। सीएम शिवराज ने निर्देश दिए है कि सभी जिले मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्यता से सुनिश्चित करें।

पढ़ें- ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ के अंतर्गत अगले माह से मिलेगा निशुल्क राशन, खाद्य मंत्री ने जारी किया निर…

उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन के साथ ही जहां जरूरी हो वहां संस्थागत क्वारंटाइन की व्यवस्था की जाए। सीएम शिवराज ने कहा कि आगामी त्यौहारों पर सार्वजनिक आयोजन ना हो ये सुनिश्चित किया जाए।  धार्मिक कार्यक्रम घरों में ही हो।

पढ़ें- मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में मिले 1014 नए मरीज, 17 की मौत, 596 ह…

मुख्यमंत्री ने जेलों में फैल रहे संक्रमण को गंभीरता से लेने और इसके प्रभावी उपाय करने के भी निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि फ्रंट लाइन शासकीय सेवकों में संक्रमण से बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं। मुख्यमंत्री ने दिवंगत शायर राहत इंदौरी के निधन के संबंध में भी जानकारी ली।

 
Flowers