रायपुर। लोकसभा चुनाव के बाद भूपेश मंत्रिमंडल की पहली बैठक आज मंत्रालय में होगी। इस बैठक में आगामी खरीफ सीजन के लिए खेती किसानी की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा पीडीएस में बड़े बदलाव पर भी निर्णय हो सकता है।
ये भी पढ़ें: युवाओं को नौकरी के लिए सीएम की अनूठी पहल, दी जाएगी इस क्षेत्र की जिम्मेदारी
भूपेश सरकार एपीएल परिवारों को भी राशन कार्ड से 10 रुपए किलो की दर पर चावल देने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा जन घोषणा पत्र में किए गए वादे के मुताबिक बीपीएल परिवार के हर सदस्य को 7 किलो चावल देने पर भी निर्णय लिया जा सकता है। लोकसभा चुनाव के बाद होने वाली कैबिनेट की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 : टूर्नामेंट का तीसरा मैच चढ़ा बारिश की भेंट, बांग्लादेश और
इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को महानदी भवन में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि- प्रदेश के युवाओं को रोजगार देना राज्य सरकार की सबसे अहम प्राथमिकता है। सीएम ने कहा कि बस्तर समेत प्रदेश के सभी नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़कों के निर्माण कार्य का जिम्मा वहां के स्थानीय युवकों को दिया जाना चहिए।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/P3cikXw67KI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>