भूपेश कैबिनेट की आज अहम बैठक, पहली बार 13 मंत्री होंगे शामिल, इन मुद्दों पर होगी चर्चा | Important meeting of Bhupesh cabinet today, for the first time include 13 ministers will be discussed on these issues.

भूपेश कैबिनेट की आज अहम बैठक, पहली बार 13 मंत्री होंगे शामिल, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

भूपेश कैबिनेट की आज अहम बैठक, पहली बार 13 मंत्री होंगे शामिल, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:45 PM IST, Published Date : July 3, 2019/1:36 am IST

रायपुर। भूपेश कैबिनेट की बुधवार को अहम बैठक होगी। छत्तीसगढ़ में पहली बार सभी 13 मंत्रियों के साथ कैबिनेट बैठक होने जा रही है। हाल ही में भूपेश सरकार में अमरजीत भगत को शामिल किया गया है। बैठक में खाद-बीज की समीक्षा, राशन कार्ड की छपाई समेत कई मुद्दों पर अहम चर्चा होगी।

ये भी पढ़ें: प्रमुख सचिव पर अधीनस्थ ने लगाए गंभीर आरोप, सामान्य प्रशासन को पत्र लिखकर की शिकायत

इसके साथ ही बैठक में 12 जुलाई से शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी। मानसून सत्र में पेश किये जाने वाले अनुपूरक बजट, विधेयकों के अलावा खाद-बीज की समीक्षा, राशन कार्ड के अलावा नरवा, गरवा, घुरवा, बारी योजना पर भी चर्चा होगी।

ये भी पढ़ें: मंत्री शिव डहरिया का सख्त तेवर, 7 CMO को शो कॉज नोटिस, इंजीनियर सस्पेंड 

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 12 जुलाई से शुरु होगा। इसकी अधिसूचना पहले ही जारी की जा चुकी है। पांचवीं विधानसभा का यह दूसरा सत्र 19 जुलाई तक चलेगा और इसमें 6 बैठकें होंगी। इस मानसून सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं।